---Advertisement---

 
क्रिकेट

Asia Cup 2025: अभिषेक- संजू करेंगे ओपनिंग, अय्यर-रिंकू बाहर, मोहम्मद कैफ ने चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग 11

Asia Cup 2025: यूएई में होने वाले एशिया कप 2025 को लेकर पूरा माहौल बन गया है. खबर है कि 19 अगस्त को बीसीसीआई की तरफ से टीम इंडिया का ऐलान हो सकता है. इससे पहले पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने ना सिर्फ स्क्वाड चुना बल्कि प्लेइंग 11 भी बताई है. आइए जानते हैं डिटेल में.

Asia Cup 2025
Asia Cup 2025

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का स्क्वाड और प्लेइंग 11 कैसी होगी? इस पर पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने अपनी राय दी है. उन्होंने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया और 9 सितंबर से शुरू होने जा रहे एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया चुनी है. हैरानी की बात ये है कि उन्होंने टी20 टीम के रेगुलर हिस्सा रहे स्टार फिनिशर रिंकू सिंह को बाहर कर दिया है. उनके अलावा श्रेयस अय्यर, मोहम्मद शमी और यशस्वी जायसवाल को भी जगह नहीं दी. कैफ ने जो टीम चुनी है, उसे सूर्यकुमार यादव लीड करते नजर आएंगे. शुभमन गिल को उन्होंने बतौर बैकअप ओपनर रखा है.

मोहम्मद कैफ ने वीडियो में कहा ‘अगर हम प्लेइंग इलेवन की बात करें, तो अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ओपनिंग करेंगे. तिलक वर्मा तीसरे नंबर पर होंगे, उनके बाद सूर्यकुमार यादव चौथे नंबर पर होंगे जो कप्तान होंगे. अक्षर पटेल पांचवें नंबर पर आएंगे और उप-कप्तान भी होंगे. उनके बाद छठे नंबर पर हार्दिक पांड्या होंगे. शिवम दुबे सातवें नंबर पर, वाशिंगटन सुंदर आठवें नंबर पर होंगे. कुलदीप यादव नौवें, अर्शदीप सिंह दसवें और जसप्रीत बुमराह ग्यारहवें नंबर पर होंगे.’

---Advertisement---

मोहम्मद कैफ ने बताई बेस्ट प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या , शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह

मोहम्मद कैफ ने शुभमन गिल को बतौर बैकअप ओपनर रखा है, जबकि जितेश बतौर बैकअप विकेटकीपर रहेंगे. उन्होंने अपने स्क्वाड में वरुण चक्रवर्ती और मोहम्मद सिराज को भी जगह दी है.

---Advertisement---

इन खिलाड़ियों का कटा पत्ता

श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद शमी

एशिया कप के लिए कैफ की भारतीय टीम

संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, शुबमन गिल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा और मोहम्मद सिराज

एशिया कप 2024 में टीम इंडिया का शेड्यूल?

एशिया कप 9 सितंबर से शुरू होगा. टीम इंडिया अपना पहला मैच 10 सितंबर को संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद उसे 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरना है. फिर ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ होगा. इसके बाद टीम सुपर 4 में एंट्री करेगी और फिर सुपर 4 में टॉप 2 पर रहते हुए फाइनल में जगह बना सकती है.

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: संजू के अलावा दूसरा विकेटकीपर कौन? रेस में अचानक सबसे आगे आ गया ये नाम, किशन-जुरेल की बढ़ी टेंशन

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.