---Advertisement---

क्रिकेट

PAK vs NZ: दबाव आते ही बिखर गए कप्तान रिजवान! बीच मैदान कई बार खोया आपा, गेंदबाजों पर फूटा गुस्सा

पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान न्यूजीलैंड के खिलाफ खासा गुस्से में नजर आए। रिजवान टीम के बॉलर्स पर बीच मैदान चीखते-चिल्लाते हुए दिखाई दिए।

Mohammad Rizwan

Mohammad Rizwan Captaincy: कहते हैं कि एक अच्छे कप्तान की पहचान दबाव में होती है। प्रेशर में जो कैप्टन कूल रहते हुए टीम की नैया को पार लगा दे वही कप्तान तारीफ के काबिल होता है। चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत से पहले पाकिस्तान के नए व्हाइट बॉल कैप्टन मोहम्मद रिजवान की खूब प्रशंसा हो रही थी।

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की धरती पर मिली ऐतिहासिक जीत के बाद फैन्स ने रिजवान को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया था। हालांकि, अपने घरेलू फैन्स के सामने दबाव में आते ही कप्तान रिजवान बुरी तरह से बिखर गए। मैदान पर पाकिस्तान के कैप्टन ने एक नहीं, बल्कि कई बार आपा खोया। रिजवान को कई दफा अपने ही गेंदबाजों पर चीखते-चिल्लाते हुए देखा गया।

---Advertisement---

रिजवान ने खोया आपा

चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही थी, लेकिन टीम रिकवरी करने में सफल रही। तीन विकेट जल्दी गंवाने के बाद विल यंग और टॉम लाथम ने मोर्चा संभाला और पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। यंग और लाथम ने पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज अबरार को निशाने पर लिया और उनके खिलाफ कुछ दमदार शॉट्स लगाए।

अबरार की एक ओवर में धुनाई क्या हुई उधर से कप्तान रिजवान दौड़े-दौड़े उनके पास पहुंच गए। रिजवान अबरार को समझाते हुए दिखाई दिए। रिजवान को देखकर ऐसा लगा कि वह अबरार पर अपनी सलाह थोपते हुए नजर आए।

अफरीदी से हुई नोकझोंक

इसके बाद पारी का 47वां ओवर डालने आए शाहीन शाह अफरीदी के खिलाफ ग्लेन फिलिप्स ने जमकर हाथ खोले। अफरीदी के इस ओवर से कीवी बैटर ने एक चौके और दो छक्कों की मदद से 18 रन बटोरे। अफरीदी के खिलाफ होती चौके-छक्कों की बरसात से कप्तान रिजवान बुरी तरह से झल्लाए हुए नजर आए।

रिजवान ने बीच मैदान पर अपना गुस्सा भी जाहिर किया। पाकिस्तानी कप्तान और अफरीदी के बीच तू-तू, मैं-मैं भी हुई। कराची के मैदान पर गेंदबाजों की नाकामी का गुस्सा रिजवान के चेहरे पर साफतौर पर झलकता हुआ दिखाई दिया।

यंग-लाथम ने ठोका शतक

न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 320 रन लगाए हैं। टीम की ओर से विल यंग ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 107 रन की लाजवाब पारी खेली। टॉम लाथम का बल्ला भी खूब चला और उन्होंने 104 गेंदों का सामना करते हुए 118 रन की धांसू पारी खेली। वहीं, ग्लेन फिलिप्स ने भी तेज तर्रार अंदाज में खेलते हुए सिर्फ 39 गेंदों पर 61 रन की तूफानी पारी खेली।

HISTORY

Written By

Shubham


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Gautam Gambhir
क्रिकेट

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद नए मिशन के लिए तैयार गौतम गंभीर, इंग्लैंड दौरे के लिए तैयार हो रहा खास प्लान!

चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की शानदार जीत के बाद हेड कोच गौतम गंभीर नई तैयारियों में जुटने जा रहे हैं. जून में होने वाले इंग्लैंड दौरे के लिए गंभीर एक खास प्लान बना रहे हैं. क्या है उनका प्लान और क्या होगी इस दौरे के लिए उनकी तैयारी आइए आपको भी बताते हैं.

View All Shorts