कप्तानी से बेदखल हुए मोहम्मद रिजवान ने अपनाए बागी तेवर, PCB के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को मारी ‘लात’
पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी और पूर्व वनडे कप्तान मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने पीसीबी के ताजा सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करने से साफ इनकार करते हुए बोर्ड से कुछ कड़े सवाल किए हैं. रिजवान ने क्यों उठाया ये कदम आइए आपको भी बताते हैं.
पाकिस्तान क्रिकेट में उथल-पुथल का दौर लगातार जारी है. पीसीबी और मोहम्मद रिजवान के बीच सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को लेकर बवाल होता दिख रहा है. पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाजी और पूर्व कप्तान मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के खिलाफ बगावत शुरू कर दी है. उन्होंने पीसीबी के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करने से इनकार कर दिया है. रिजवान पाकिस्तान की वनडे टीम के कप्तान थे लेकिन उन्हें हाल ही में बिना कोई वजह बताए उनकी कप्तानी छीन ली गई. पीटीआई के हवाले से सामने आ रही जानकारी के अनुसार पीसीबी के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में 30 खिलाड़ियों को शामिल किया गया था लेकिन अब चूकि रिजवान ने साइन करने से इनकार कर दिया है तो ऐसे में कॉन्ट्रैक्ट में 29 खिलाड़ी ही रह गए हैं.
🚨 Mohammad Rizwan has not yet signed the central contract.
– He has set certain conditions, asking for an explanation on why he was dropped from the national T20 squad.
– All other 29 players have signed the contract, but Rizwan hasn’t so far. ( Qadir Khawaja) pic.twitter.com/nHdv81EP5r---Advertisement---— junaiz (@dhillow_) October 28, 2025
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में ए कैटेगरी में नहीं कोई खिलाड़ी
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से जारी किए गए ताजा सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में 30 खिलाड़ियों को शामिल किया गया था. इस बार के कॉन्ट्रैक्ट में बोर्ड की तरफ से ए कैटेगरी में किसी भी खिलाड़ी को शामिल नहीं किया गया था. इससे पहले बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी ए कैटेगरी में शामिल थे. खिलाड़ियों के प्रदर्शन से नाखुश बोर्ड ने ये कदम उठाया था.
PCB से नाराज हैं रिजवान?
मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से काफी नाराज नजर आ रहे हैं. पहले तो उन्हें टी20 टीम से बाहर किया गया और इसके बाद वनडे टीम की कप्तानी से भी हटा दिया गया. सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को साइन न करने को लेकर उन्होंने पीसीबी से सवाल पूछा है उन्हें टी20 टीम से बाहर क्यों किया गया है. इसके अलावा उनकी कप्तानी में पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा था तो उन्हें आगे के लिए और मौका दिया जा सकता था लेकिन अचानक पीसीबी की तरफ से आए फैसले से रिजवान ने बगावती सुर अपना लिए हैं.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से खफा मोहम्मद रिजवान ने पीसीबी से कड़े सवाल किए हैं. सामने आ रही जानकारी के अनुसार उन्होंने साफ कर दिया है कि वो सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर तब ही साइन करेंगे जब पीसीबी की तरफ से उनकी बातों पर पर ध्यान दिया जाएगा.