---Advertisement---

क्रिकेट

इंतज़ार ख़त्म अब मचेगा ‘घमासान’, शमी लाला ने किया वापसी का ऐलान

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एक बार फिर मैदान पर लौटने के लिए तैयार हैं. शमी ने अपनी वापसी का ऐलान अनोखे अंदाज में किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने काफी सारे जूते साफ करते हुए नजर आ रहे हैं.

Mohammad Shami
Mohammad Shami

Mohammad ShamiViral Video: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैच और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से होने जा रही है. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान पहले ही हो चुका है, जिसमें अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम भी शामिल है. शमी ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के बाद से कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला है.

हालांकि, शमी एक बार फिर मैदान पर लौटने के लिए तैयार हैं. चोट से जूझ रहे शमी ने अपनी वापसी का ऐलान अनोखे अंदाज में किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने काफी सारे जूते साफ करते हुए नजर आ रहे हैं.

---Advertisement---

शमी ने किया वापसी का ऐलान

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 14 महीने बाद एक बार फिर मैदान पर खेलते हुए नजर आएंगे. शमी ने नीली जर्सी में अपनी वापसी को लेकर बेताबी जाहिर की है. उन्होंने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह किट बैग से जूते निकालकर उनके तलवों पर जमी मिट्टी को साफ करते नजर आए. उनके बैग में लग इस वीडियो के कैप्शन में शमी ने लिखा, “इंतजार खत्म हुआ. मैच मोड ऑन. मैं टीम इंडिया में वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हूं.”

हालांकि, शमी को अभी भी बीसीसीआई की मेडिकल टीम से क्लियरेंस नहीं मिला है और वह शायद इंग्लैंड के खिलाफ सभी मुकाबले नहीं खेल पाएंगे. लेकिन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए उन्होंने नेट प्रैक्टिस में खूब पसीना बहाया है. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन किया है. फैंस को उम्मीद हैं कि शमी एक बार फिर धमाकेदार वापसी करेंगे.

वर्ल्ड कप 2023 में किया था कमाल का प्रदर्शन

मोहम्मद शमी ने 19 नवंबर 2023 को अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था, जो 2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला था. फाइनल में उन्होंने एक विकेट भी लिया था, हालांकि भारतीय टीम 6 विकेट से मैच हार गई थी. शमी वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. उन्होंने 7 मैचों में 24 विकेट चटकाए. इस दौरान उन्होंने तीन बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया था. शमी को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया में चुना जाना लगभग तय माना जा रहा है. ऐसे में भारतीय क्रिकेट फैंस को चैंपियंस ट्रॉफी में भी उनसे बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है.

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का स्क्वॉड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर).

ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द, जानें किसे मिलेगा मौका और किसका कटेगा पत्ता?

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

IPL 2025
क्रिकेट

6 साल की उम्र में आयुष म्हात्रे ने कर दिया था बड़ा दावा, वैभव सूर्यवंशी के बाद रच सकते हैं इतिहास, वीडियो वायरल!

IPL 2025 में LSG के खिलाफ सिर्फ 14 साल की उम्र में डेब्यू करने वाले वैभव सूर्यवंशी की कहानी से, आज दुनिया वाकिफ हो चुकी है. ऐसा ही एक और डेब्यू चेन्नई सुपरकिंग्स से भी होने की उम्मीद है. मौका है 17 साल के आयुष म्हात्रे के पास, खास बात ये है कि अपने बुलंद इरादों का अहसास आयुष ने सिर्फ 6 साल की उम्र में ही करा दिया था. जिसका एक वीडियो भी सामने आया है. पढ़ें पूरी खबर …

View All Shorts