मोहम्मद सिराज को इंग्लैंड में ‘चमत्कार’ करने का मिलेगा इनाम? न्यूजीलैंड के स्टार से होगी कड़ी टक्कर
Mohammed Siraj: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में कमाल का प्रदर्शन किया था. अब सिराज को अगस्त के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नॉमिनेट किया गया है.

Mohammed Siraj: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने हाल ही इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया था. सिराज ने अपनी घातक गेंदबाजी से इंग्लिश बल्लेबाजों को खूब परेशान किया और ओवल टेस्ट में भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया था. अब उन्हें इस शानदार प्रदर्शन का एक और इनाम मिलने जा रहा है. ICC ने सिराज को अगस्त के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नॉमिनेट किया है. हालांकि, इस अवॉर्ड के लिए सिराज को दो अन्य खिलाड़ियों से कड़ी टक्कर मिलेगी, जिसमें से एक न्यूजीलैंड का स्टार तेज गेंदबाज शामिल है.
सिराज ने अगस्त में खेला सिर्फ 1 टेस्ट
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रा पर समाप्त हुई थी. मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के 9 पारियों में 32.43 की औसत से कुल 23 विकेट लिए थे और वह सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे. वहीं, ओवल में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में सिराज ने घातक गेंदबाजी करते हुए 9 विकेट चटकाए और भारत को इंग्लैंड पर 6 रन से जीत दिलाई थी. उन्होंने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 5 विकेट लिए थे. इस दौरान उनका औसत 21.11 का रहा. यह अगस्त महीने में सिराज का इकलौता मैच था. इस मैच में उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से भी नवाजा गया था.
मैट हैनरी और जेडन सील्स से होगी टक्कर
सिराज के अलावा, आईसीसी ने न्यूजीलैंड के मैट हेनरी और वेस्टइंडीज के जेडन सील्स को भी इस पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया है. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बेहतरीन गेंदबाजी की थी और दो मैचों में 9.12 की औसत से 16 विकेट लिए थे. उन्होंने पहले मैच की पहली पारी में 6 विकेट और दूसरी पारी में 3 विकेट चटकाए थे.
वहीं, वेस्टइंडीज के जेडन सील्स ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने तीन मैचों में 4.10 के इकॉनोमी रेट से कुल 10 विकेट झटके और लगभग 34 साल बाद वेस्टइंडीज को पाकिस्तान के खिलाफ एतिहासिक वनडे सीरीज जीतने में अहम भूमिका निभाई. अब देखना दिलचस्प होगा कि अगस्त महीन के लिए कौन आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड जीतता है. आईसीसी जल्द ही इसका ऐलान करेगी.