‘गिल को कप्तान बनाना ठीक नहीं…’, रोहित के कप्तानी से हटाए जाने से नाखुश हुए मोहम्मद कैफ, कह डाली ये बड़ी बात
रोहित शर्मा को वनडे की कप्तान से हटाए जाने के बाद से ही इसको लेकर क्रिकेट जगत में हलचल तेज चल रही है. टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ इस फैसले से नाखुश नजर आ रहे हैं. उन्होंने गिल को लेकर भी कई बड़ी बातें बोली हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा है.

ऑस्ट्रेलिया के दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. इस बार टीम ऐलान पर कई बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं. वनडे टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में नहीं रही. उनकी जगह युवा शुभमन गिल को टेस्ट के बाद वनडे का कप्तान भी बना दिया गया है. साल 2027 में होने वाले विश्व कप को ध्यान में रखते हुए गंभीर और मैनेजमेंट की तरफ से ये फैसला लिया गया है. रोहित को कप्तानी से हटाए जाने को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद कैफ थोड़े नाखुश नजर आए हैं. उन्होंने इसको लेकर कई बड़ी बातें कही हैं. आइए आपको भी बताते हैं उन्होंने क्या कहा है.
Rohit the captain leaves behind a legacy that is tough to emulate. He built a team that played fearless cricket, didn't panic in pressure situations and walked the extra mile to put together a happy dressing room. A true leader, he had grace and class. @ImRo45
---Advertisement---— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) October 5, 2025
‘गिल के लिए नुकसान की बात है’
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ टीम मैनेजमेंट के इस फैसले से खुश नजर नहीं आए. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि शुभमन गिल को इतनी जल्दी कप्तानी मिलना बिल्कुल ठीक नहीं है. “ये गिल के लिए नुकसान की बात है. अगर वो रोहित के साथ बतौर खिलाड़ी कम से कम 6 महीने और बिताते तो तो कप्तानी की और भी बारीकियां भी सीख सकते थे. आईपीएल में उनकी टीम शुरुआत में टॉप पर थी लेकिन जब दबाव बढ़ा तो आखिरी में टीम 3 मैच हार गई थी.”
‘रोहित अब एक लीडर बन चुके हैं’
रोहित शर्मा को वनडे की कप्तानी से हटाए जाने को लेकर मोहम्मद कैफ सहमत नजर नहीं आए. उन्होंने इसे लेकर कहा, “अब रोहित शर्मा के लिए इसके काफी सीरीज मायने रहेंगे. सभी के लिए बराबरी के मौके होंगे. ये देखना भी अब खास होगा कि वो कितना क्रिकेट खेलना चाहते हैं. एक खिलाड़ी जब कप्तानी कर लेता है तो और 8 महीनों में 2 ट्रॉफी जीत का स्वाद चख लेता है तो वो खिलाड़ी महज बल्लेबाजी के तौर पर नहीं रह सकता है. वो अब एक लीडर बन चुके हैं, जो कि टीम संभालते हैं और खिलाड़ियों का चयन करते हैं.”