IPL 2025: आईपीएल के हर बढ़ते मुकाबले के साथ सीजन का रोमांच और भी ज्यादा होता जा रहा है. मेगा ऑक्शन में इस बार सभी टीमों में बड़े बदलाव हुए हैं और फ्रेंचाइजी नए रंग में नजर आ रही है. लखनऊ की टीम का प्रदर्शन इस सीजन ठीक-ठीक रहा है. टीम ने कई कड़े मुकाबलों में जीत दर्ज की है लेकिन कप्तान पंत का प्रदर्शन लगातार सवालों के घेरे में है. मेगा ऑक्शन में वो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बनकर उभरे थे. आलोचनाओं के बीच एक पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने उनकी जमकर तारीफ की है. किस बात को लेकर उनकी प्रशंसा हुई है आइए आपको भी बताते हैं.
कैफ ने किया ऋषभ पंत का बचाव
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने स्टार के साथ खास बातचीत में ऋषभ पंत की कप्तानी को अच्छा बताया है. उन्होंने कहा, “आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत अच्छी कप्तानी कर रहे हैं. उन्होंने कम रिसोर्स में अपने गेंदबाजों से अच्छा प्रदर्शन करवाया है. आवेश खान, दिग्वेश राठी और रिप्लेसमेंट प्लेयर शार्दुल ठाकुर का उन्होंने अच्छा इस्तेमाल किया है. आवेश ने जो आखिरी ओवर में 9 रन बचाए थे उसमें पंत का भी अहम योगदान रहा था. हर खिलाड़ी से उसका बेस्ट निकाल पाना बहुत जरूरी होता है और ये पंत अच्छे से कर पा रहे हैं.”
Kaif said "Rishabh Pant has been doing good captaincy in IPL 2025. He has optimised his resources very well, working with a young bowler in Avesh Khan, a rookie in Digvesh Rathi & a replacement player in Shardul Thakur – still managed to win big games through close margins… pic.twitter.com/ypqysf2jzm
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 27, 2025
खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं पंत
ऋषभ पंत इन दिनों आईपीएल में अपने बल्ले से कुछ कमाल नहीं कर पा रहे हैं. इस सीजन अभी तक वो 9 पारियों में खेल चुके हैं लेकिन उन्होंने केवल 13.25 की औसत से 106 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट भी 100 से कम का रहा है और वो केवल एक अर्धशतक लगा पाए हैं. मेगा ऑक्शन में 27 करोड़ रुपये में बिक पंत से फ्रेंचाइजी को इससे ज्यादा उम्मीदें होंगी.
I don't have any issue if Rishabh Pant Countinue to fail for the Lucknow Super Giants because Sanjiv Goenka deserve this shit.
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) April 22, 2025
But pant kind of fraud should always be kept away from the Team india T20 and side,he is still a assets in test for test side.pic.twitter.com/kfYtO74u1B
लखनऊ की टीम को अगर इस सीजन के प्लेऑफ में जगह बनानी है तो अभी भी मेहनत की जरूरत है. टीम ने 9 में से 5 मैच जीते हैं तो वहीं 4 गवाए भी हैं. प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए कम से कम 16 अंको की जरूरत होगी जिसके लिए टीम को अभी भी 3 मैचों जीत दर्ज करनी है.
ये भी पढ़िए- IPL 2025, MI vs LSG: 5 छक्के लगाते ही रोहित शर्मा रच देंगे इतिहास, इस मामले में बन जाएंगे ‘किंग’