SA के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले मोहम्मद शमी ने बोला ‘हल्ला’, 15 विकेट लेकर हिलाई बल्लेबाजों की दुनिया
Ranji Trophy 2025: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इन दिनों रणजी ट्रॉफी में अपना दम दिखा रहे हैं. उन्होंने इस सीजन खेले 2 मैचों में ही 15 विकेट चटकाकर टीम इंडिया में अपनी वापसी की दावेदारी ठोक दी है. ऐसे में सवाल ये है कि क्या वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारत के स्क्वॉड का हिस्सा होंगे या नहीं?
Ranji Trophy 2025: भारतीय टीम से बाहर चल रहे मोहम्मद शमी इन दिनों घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी 2025 में अपना दम दिखा रहे हैं. उन्होंने इस सीजन बंगाल के खेले 2 मैचों में तूफानी गेंदबाजी की है. उनकी रफ्तार भरी गेंदों के सामने विपक्षी टीम के बल्लेबाज घुटने टेकते हुए नजर आए. इसी के साथ उन्होंने 2 मैचों में गेंदबाजी करते हुए 15 विकेट चटकाए और उन सभी को करारा जवाब दिया जो उनकी फिटनेस को लेकर सवाल खड़े कर रहे थे.
शमी फिलहाल टीम इंडिया से भी बाहर चल रहे हैं और टीम में उनकी जगह नहीं बन पाने को लेकर भी लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. ऐसे में उनके इस प्रदर्शन ने टीम इंडिया में वापसी के लिए राह तैयार जरूर कर दी है.
🚨 MOHAMMED SHAMI IN RANJI TROPHY 2025 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 28, 2025
14.5-4-37-3 in First match
24.4-7-38-4 in First match
18.3-6-44-3 in Second match
10-1-38-5 in Second match
15 WICKETS IN JUST 2 GAMES – SHAMI ON FIRE. 🥶 A Big Statement ahead of South Africa Test series. pic.twitter.com/wK4zLb8A3S
अकेले दम पर जिता दिया टीम को रणजी मैच
रणजी ट्रॉफी के दूसरे मैच में मोहम्मद शमी ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए गुजरात के खिलाफ बंगाल को जीत दिलाई. बंगाल ने गुजरात को मैच में 141 रनों के अंतर से हराया और शमी ही टीम के लिए जीत के हीरो रहे. इस मैच में शमी ने कुल 8 विकेट अपने नाम किए. पहली पारी में उन्होंने 3 विकेट हासिल किए थे तो वहीं दूसरी पारी में उन्होंने अकेले ही आधी टीम को पवेलियन भेज दिया.
इससे पहले उत्तराखंड के खिलाफ मैच में भी वो गेंदबाजी से आग उगलते हुए नजर आए. उन्होंने मैच में 7 विकेट चटकाए थे. पहली पारी में उन्होंने 37 रन देकर 3 विकेट लिए थे तो वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 38 रन देकर 4 विकेट झटके थे.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज की दावेदारी
मोहम्मद शमी ने घरेलू टूर्नामेंट में अपने इस घातक प्रदर्शन से टीम इंडिया में वापसी की दावेदारी ठोक दी है. साल 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में वो आखिरी बार टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आए थे और उसके बाद से ही सिलेक्टर्स उनको लगातार नजरअंदाज करते आ रहे हैं. चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर उनकी फिटनेस को लेकर सवाल खड़े किए थे, तो वहीं दूसरी तरफ शमी खुद को फिट साबित करते हुए आ रहे हैं. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या शमी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज में स्क्वाड में शामिल किया जाता है या नहीं.