टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जिसकी शुरुआत 19 अक्टूबर से होने जा रही है. इस दौरे पर टीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की जगह नहीं बन पाई. उन्हें इस दौरे पर टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया. इसके बाद अब चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर और मोहम्मद शमी के बीच जुबानी जंग देखने को मिल रही है. शमी ने साफ कर दिया है कि वो पूरी तरह से फिट हैं और इसलिए बंगाल के लिए रणजी में खेल रहे हैं.
अजीत आगरकर उनको लेकर पहले ही कह चुके हैं कि, रणजी का पहला राउंड खेला जा रहा है. हम कुछ मैचों में देखना चाहते हैं कि वो फिट हैं कि नहीं. अगर वो अपनी पूरी क्षमता से अच्छी गेंदबाजी करते हैं तो उनके जैसे खिलाड़ी को कोई कैसे बाहर रख सकता है.
इसी के साथ टीम इंडिया में अपने चयन को लेकर शमी लगातार पहले भी कहते हुए सुने गए हैं कि ये चीजें उनके हाथ में नहीं होती हैं. जानकारी के लिए आपको बता दें कि शमी ने आखिरी बार टीम इंडिया के लिए साल 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में फाइनल मुकाबला खेला था.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…