Mohammed Shami 200 ODI Wickets: चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज टीम इंडिया के लाला ने अपने ही अंदाज में किया है। बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में खेले जा रहे मुकाबले में मोहम्मद शमी कहर बनकर टूटे हैं। शमी एकदम सही समय पर फॉर्म में लौटे और क्या खूब लौटे हैं। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चार विकेट लेने के साथ ही भारतीय तेज गेंदबाज के नाम एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है। शमी ने मिचेल स्टार्क और ब्रेट ली का रिकॉर्ड चकनाचूर कर डाला है। इसके साथ ही इंडियन फास्ट बॉलर ने खास मामले में ट्रेंट बोल्ट को भी पीछे छोड़ दिया है।
शमी के नाम जुड़ी एक और उपलब्धि
दरअसल, मोहम्मद शमी बांग्लादेश के खिलाफ पहले ही मैच में बेहतरीन लय में दिखाई दिए। शमी ने अपने पहले स्पेल में ही दो विकेट निकाले। इसके बाद जब शमी दूसरे स्पेल में लौटे तो उन्होंने जेकर अली और ह्रदय के बीच हो चुकी 154 रन की साझेदारी का अंत किया। जेकर को पवेलियन की राह दिखाने के साथ ही शमी ने वनडे क्रिकेट में 200 विकेट भी पूरे कर लिए हैं।
FIVE WICKET HAUL BY SHAMI. 🤯🇮🇳
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 20, 2025
– This is absolute mayhem by Shami, he's continuing from where he left at the World Cup. 🔥 pic.twitter.com/keZw9kHn1C
शमी ने एकदिवसीय क्रिकेट में 200 विकेट चटकाने के लिए सबसे कम गेंदें फेंकने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। उन्होंने इस मामले में मिचेल स्टार्क को पीछे छोड़ दिया है। शमी ने 5,126 गेंदें फेंकने के बाद 200 विकेट पूरे किए। वहीं, स्टार्क ने यह मुकाम 5,240 गेंदें डालने के बाद हासिल किया था।
खास लिस्ट में बनाई जगह
इसके साथ ही शमी सबसे कम वनडे मैच खेलकर 200 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि अपने 104वें मैच में हासिल की है। इस लिस्ट में टॉप पर मिचेल स्टार्क का नाम दर्ज है, जिन्होंने 102 मैचों में एकदिवसीय क्रिकेट में 200 विकेट पूरे किए हैं। शमी ने अपने 10 ओवर के स्पेल में 53 रन खर्च करते हुए पांच बड़े विकेट चटकाए। लाला की कातिलाना गेंदबाजी के बूते भारतीय टीम बांग्लादेश को 228 रनों पर समेटने में सफल रही।
शमी के नाम सर्वाधिक विकेट
मोहम्मद शमी भारत की ओर से वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में जहीर खान को पीछे छोड़ दिया है। जहीर के नाम विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी को मिलाकर अब कुल 59 विकेट दर्ज हैं, जबकि शमी ने अब 60 विकेट निकाल लिए हैं।