‘मेरी फिटनेस एकदम सही…’, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं चुने जाने को लेकर मोहम्मद शमी ने तोड़ी चुप्पी
IND vs AUS: टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी ने आखिरकार ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टीम में चयन न होने को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ दी है. उन्होंने इस पूरी बातचीत में अपनी फिटनेस को लेकर बताया. उन्होंने पहली बार इसको लेकर बयान दिया है और कई बड़ी बातें कही हैं. यहां जानें उन्होंने क्या कुछ खास कहा...

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान होने के बाद से ही एक नाम चर्चाओं में लगातार बना हुआ है, वो नाम मोहम्मद शमी का है. उन्हें ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भी टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया है. हर किसी को उम्मीद थी कि उनको वनडे सीरीज के लिए स्क्वाड का हिस्सा बनाया जाएगा क्योंकि इस फॉर्मेट में उनके आंकड़े बेहद ही कमाल के हैं. शायद मैनेजमेंट की सोच हर किसी से अलग है और इसी के चलते शमी की टीम में वापसी नहीं हो पाई. अब इस पूरे मामले को लेकर उन्होंने चुप्पी तोड़ी है और कई बड़ी बातें कही हैं.
Mohammed Shami said – "People want to know my opinion on the non-selection for the Australia series. I will just say that getting selected is not in my hands; it's the job of the selection committee, coach, and captain. If they feel I should be there, they will select me, or if… pic.twitter.com/bFxpK7oaHJ
---Advertisement---— Tanuj (@ImTanujSingh) October 9, 2025
ये मेरा नहीं सेलेक्टर्स का फैसला है- शमी
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में नहीं चुने जाने को लेकर मोहम्मद शमी ने बयान दिया है. टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, “लोग ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में नहीं चुने जाने पर मेरी राय जानना चाहते हैं. मैं इसमें बस यही कह सकता हूं कि ये मेरे हाथ में नहीं है. ये सेलेक्शन कमेटी, कोच और कप्तान का काम है. अगर उन्हें लगता है कि मुझे वहां होना चाहिए तो वो मुझे सेलेक्ट करेंगे और अगर उन्हें लगता है कि मुझे और टाइम लगेगा तो वो उनके हाथ में है. मैं बिल्कुल तैयार हूं और प्रैक्टिस कर रहा हूं.”
पूरी तरह से फिट हैं शमी
मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया में वापसी के लिए अपनी फिटनेस को पूरी तरह से सही करार दिया है. उन्होंने साफ किया कि वो पूरी तरह से फिट हैं. शमी ने बताया, “मेरी फिटनेस पूरी तरह से सही है. मैं बेहतर करने का प्रयास कर रहा हूं क्योंकि जब आप मैदान से दूर रहते हैं तो आपको मोटिवेटिड रहना होता है. मैंने दलीप ट्रॉफी खेली थी. मै बहुत सहज महसूस कर रहा था और मेरी लय भी शानदार थी. मैंने लगभग 35 ओवर की गेंदबाजी की और मेरी फिटनेस में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है.”
चैंपियंस ट्रॉफी में खेला था आखिरी मुकाबला
साल 2023 के विश्व कप के फाइनल में हुई इंजरी के बाद वो एक साल से भी ज्यादा समय के लिए क्रिकेट से दूर रहे. उसके बाद जब उनकी वापसी हुई तो फिटनेस पर कई सवाल खड़े हुए. वो आखिरी बार टीम इंडिया की जर्सी में चैंपियंस ट्रॉफी खेलते हुए नजर आए थे. शमी टीम इंडिया के लिए 108 वनडे मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 24.05 की शानदार औसत से 206 विकेट बनाए हैं.