---Advertisement---

 
क्रिकेट

‘वो शमी को इग्नोर कर रहे हैं…’ टेस्ट टीम में सिलेक्शन नहीं होने पर भड़क उठे तेज गेंदबाज के कोच

टीम इंडिया के स्टार अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी रणजी में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने बीते 2 मैचों में कमाल की गेंदबाजी करते हुए 15 विकेट चटकाए लेकिन इसके बाद भी टीम में उनकी जगह नहीं बन पाई. इसे लेकर अब उनके कोच ने नाराजगी जाहिर की है. आइए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा...

Mohammed Shami
Mohammed Shami

Mohammed Shami: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका मिलने की उम्मीद थी लेकिन सेलेक्टर्स ने उनको एक बार फिर से नजरअंदाज कर दिया है. ये बात हम नहीं शमी के कोच बदरुद्दीन ने कही हैं. उन्होंने मोहम्मद शमी के लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद भी टीम इंडिया में जगह नहीं बन पाने को लेकर कड़े सवाल खड़े किए हैं. इसके लिए उन्होंने साफ तौर पर चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर पर निशाना साधा है. आइए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.

कोच ने ने उठाए कड़े सवाल

मोहम्मद शमी फिलहाल रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने खेले पिछले 2 मैचों में कमाल का प्रदर्शन करते हुए 15 विकेट हासिल किए हैं और वो पूरी तरह से फिट भी नजर आ रहे हैं. ऐसे में उनके कोच बदरुद्दीन ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा, “वो उनको इग्नोर कर रहे हैं, ये साफ है. यहां कोई और कारण नहीं है, जिसका मतलब निकाला जा सके. जब कोई खिलाड़ी टेस्ट लेवल क्रिकेट खेल रहा है 2 मैचों में 15 विकेट निकाल रहा है और कहीं से भी अनफिट नजर नहीं आ रहा है. इसके बाद भी उनका सिलेक्शन नहीं हो रहा इसका साफ मतलब है कि सेलेक्टर उनको नजरअंदाज कर रहे हैं.”

शमी पर भी हो रहा इसका असर?

35 साल के मोहम्मद शमी टीम इंडिया के लिए आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में खेलने के लिए उतरे थे. उसके बाद से ही उनको फिटनेस का हवाला देते हुए दरकिनार किया जा रहा है. इन सभी चीजों से मोहम्मद शमी पर कितना असर पड़ता है. इसको लेकर कोच ने कहा, “बिल्कुल, इससे वो भी डिस्टर्ब होते हैं. कोई भी होगा. जब आप प्रदर्शन कर रहे हैं और फिर भी आपको स्क्वाड में जगह नहीं मिल पा रही है. ये काफी फ्रस्ट्रेटिंग होता है. वो आगामी समय में कमबैक करेंगे और हर किसी की जुबान पर ताला लग जाएगा. अगर आप उन्हें अभी नहीं चुन रहे हैं तो ये कहना बंद कर दें कि आप प्रदर्शन के हिसाब से सिलेक्शन करते हैं.”

---Advertisement---

ये भी पढ़िए- Hong Kong Sixes 2025: भारत-पाकिस्तान मैच का लाइव एक्शन कहां होगा? जानें Live Streaming की फुल डिटेल

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.