Mohammed Shami: आ गई खुशखबरी, जानिए कब मैदान पर वापसी कर सकते हैं मोहम्मद शमी?
Mohammed Shami: टीम इंडिया इस वक्त इंग्लैंड टूर पर है. 23 जुलाई यानी 4 दिन बाद भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला शुरू होने वाला है. इससे पहले मोहम्मद शमी की वापसी पर बड़ा अपडेट आया है. आए जानते हैं शमी कब तक मैदान पर नजर आ सकते हैं.

Mohammed Shami: टीम इंडिया इन दिनों इंग्लैंड टूर पर है. इस दौरे पर गेंदबाज मोहम्मद शमी सलेक्ट नहीं हुए थे, लेकिन जल्द ही ये स्टार खिलाड़ी मैदान पर वापसी करने वाला है. शमी की मैदान पर वापसी को लेकर बड़ा अपडेट आया है. शमी घरेलू क्रिकेट में दलीप ट्रॉफी 2025 से वापसी कर सकते हैं. उन्हें बंगाल टीम के 50 संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल कर लिया गया है. सब कुछ सही रहा तो ये खिलाड़ी एक बार फिर मैदान पर अपनी रफ्तार का कहर बरपाता नजर आएगा.
28 अगस्त से शुरू होने जा रही दलीप ट्रॉफी 2025 में मोहम्मद शमी ईस्ट जोन की ओर से खेलते नजर आ सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो यह उनके लिए प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में नई शुरुआत और लंबे ब्रेक के बाद एक बड़ा मौका होगा. अगर वह दलीप ट्रॉफी में उतरते हैं और अपनी धारदार गेंदबाजी दिखाते हैं, तो टीम इंडिया में वापसी के दरवाजे खुल सकते हैं.
बंगाल क्रिकेट संघ ने आगामी घरेलू सीजन के लिए 50 संभावित खिलाड़ियों की सूची जारी की है, उसमें शमी का नाम भी शामिल है. इस लिस्ट में शमी के अलावा अभिमन्यु ईश्वरन, मुकेश कुमार, शाहबाज अहमद, आकाश दीप और अभिषेक पोरेल जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं. ये खबर सामने आने के बाद शमी के चाहरे वालों में खुशी की लहर है.
Mohammed Shami eyes comeback via domestic cricket! 🏏🔥
After missing the England tour, the veteran pacer is named in Bengal’s 50 probables for the 2025 season. He could feature in the Duleep Trophy starting Aug 28.
🩼 Back from ankle surgery
🎯 Champions Trophy top… pic.twitter.com/GweFqAXNVE---Advertisement---— Dibya Lochan Mendali (@dibyamendali) July 19, 2025
टीम इंडिया में क्यों नहीं चुने गए थे शमी?
जब इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ था तब हर किसी की नजर मोहम्मद शमी पर थी, लेकिन जब उनका नाम लिस्ट में नहीं आया तो सोशल मीडिया पर बवाल मच गया था. इस मुद्दे पर बाद में मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि ‘शमी अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं. उनका वर्कलोड उस स्तर पर नहीं है, जैसा हम चाहते थे. हम उम्मीद कर रहे थे कि वो उपलब्ध होंगे, लेकिन दुर्भाग्य से वो फिट नहीं हो सके.’
आखिरी बार भारत के लिए कब खेले थे शमी?
शमी आखिरी बार भारत के लिए फरवरी 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी में खेले थे, जहां उन्होंने 5 मैचों में 9 विकेट चटकाए थे. ये आंकड़ा भारत के लिए टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से सबसे अधिक था, उनके बराबर वरुण चक्रवर्ती ने भी तीन मैचों में 9 विकेट लिए थे. इसके बाद से ही शमी टीम इंडिया के लिए नहीं खेले, क्योंकि उन्हें चोट ने परेशान कर दिया था.
आईपीएल 2025 में फीका रहा था प्रदर्शन
आईपीएल 2025 में शमी सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेले, लेकिन टीम और उनका खुद का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. नौ मैचों में उन्होंने सिर्फ छह विकेट लिए और उनका इकॉनमी रेट 11.23 तक पहुंच गया, जो उनके स्तर के गेंदबाज के लिए चौंकाने वाला था.
ये भी पढ़ें: ENG vs IND: मैनचेस्टर में किस गेंदबाज के नाम दर्ज है सबसे ज्याद टेस्ट विकेट? देखें लिस्ट