---Advertisement---

 
क्रिकेट

‘अपडेट देना मेरा काम नहीं…’ टीम इंडिया में जगह ना मिलने पर मोहम्मद शमी का सनसनीखेज बयान, अजीत अगरकर पर साधा निशाना

Mohammed Shami on Ajit Agrakar: टीम इंडिया में वापसी का इंतजार कर रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में जगह ना मिलने पर बड़ा बयान दिया है. शमी ने चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर पर निशाना साधा कहा है कि चयनकर्ताओं को अपनी फिटनेस की जानकारी देना उनका काम नहीं है.

Mohammed Shami on Ajit Agrakar
Mohammed Shami on Ajit Agrakar

Mohammed Shami on Ajit Agrakar: भारतीय अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी लंबे समय से टीम इंडिया में वापसी का इंतजार कर रहे हैं. शमी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम का हिस्सा थे, जहां उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी. लेकिन इसके बाद शमी को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज और फिर एशिया कप 2025 के लिए नजरअंदाज कर दिया गया.

वहीं, अब ऑस्ट्रेलिया खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए भी उन्हें टीम इंडिया में नहीं चुना गया. चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद टीम इंडिया में जगह नहीं मिलने पर शमी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर पर निशाना साधते हुए बड़ा बयान दिया है.

---Advertisement---

मोहम्मद शमी ने दिया सनसनीखेज बयान

टीम इंडिया से बाहर चल रहे मोहम्मद शमी रणजी ट्रॉफी 2025-26 में हिस्सा लेने को तैयार हैं, जहां वे बंगाल के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, ईडन गार्डन्स में उत्तराखंड के खिलाफ बंगाल के पहले रणजी मैच से पहले हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में शमी ने कहा “मैंने पहले भी ये कहा है कि सेलेक्शन मेरे हाथ में नहीं है. अगर फिटनेस का कोई मुद्दा होता, तो मैं यहां बंगाल के लिए नहीं खेल रहा होता.”

वहीं, जब उनसे ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिलने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि मुझे इस पर बोलकर विवाद खड़ा करने की जरूरत नहीं है. अगर मैं चार दिवसीय (रणजी ट्रॉफी) खेल सकता हूं तो मैं 50 ओवरों का क्रिकेट भी खेल सकता हूं.”

---Advertisement---

शमी ने अजीत अगरकर पर साधा निशाना

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा के बाद चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि उनके पास शमी की फिटनेस के बारे में कोई जानकारी नहीं है. उन्हें टीम में वापसी करने के लिए मैच खेलने होंगे. इसपर अब शमी ने कहा कि चयनकर्ताओं को अपनी फिटनेस की जानकारी देना उनका काम नहीं है.

उन्होंने कहा, ” जहां तक अपडेट देने की बात है, तो अपडेट देना या अपडेट मांगना मेरी जिम्मेदारी नहीं है. अपनी फिटनेस के बारे में अपडेट देना मेरा काम नहीं है. तेज गेंदबाज ने कहा कि मेरा काम एनसीए (सेंटर ऑफ एक्सीलेंस) जाना, तैयारी करना और मैच खेलना है. वो उनकी बात है, उन्हें कौन अपडेट देता है, किसने नहीं दिया. यह मेरी जिम्मेदारी नहीं है.” शमी ने आगे ये भी कहा कि जब भी सेलेक्टर्स चाहेंगे, मैं खेलने के लिए तैयार हूं. शमी ने कहा कि वह अब भी घरेलू क्रिकेट को महत्व देते हैं क्योंकि इससे किसी भी क्रिकेटर की असली परीक्षा होती है.

चैंपियंस ट्रॉफी में किया था शानदार प्रदर्शन

गौरतलब है कि शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कमाल का प्रदर्शन किया था, जहां उन्होंने 5 मैचों में कुल 9 विकेट अपने नाम किए थे. इससे पहले वह 2023 वनडे वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा 24 विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे. हालांकि, इसके बाद से भी उन्हें भारतीय टीम में जगह नहीं मिल रही है. शमी भारत के लिए अब तक 64 टेस्ट, 108 वनडे और 25 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं और अब तक कुल 462 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें- Exclusive: एशिया कप जीतने के बाद भी सूर्यकुमार यादव को है इस बात का मलाल, बोले जीवन भर रहेगा पछतावा

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.