मोहम्मद शमी ने फिर लगाई अजीत अगरकर की क्लास, फिटनेस के सवाल पर दिया तगड़ा जवाब
Mohammed Shami On Ajit Agarkar: टीम इंडिया से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने रणजी ट्रॉफी 2025 में शानदार गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट अपने नाम किए. वहीं, मैच के बाद शमी ने अजीत अगरकर पर निशान साधाते हुए उनके फिटनेस वाले बयान पर करारा जवाब दिया है.

Mohammed Shami On Ajit Agarkar: भारतीय अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद, शमी को इंग्लैंड दौरे में मौका नहीं मिला और फिर ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भी उन्हें टीम में नहीं चुना गया. टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने शमी को नहीं चुने के जाने का कारण उनकी फिटनेस बताया था.
हालांकि, शमी इन दिनों रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए खेल रहे हैं और हाल ही में उत्तराखंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करके दिखा दिया कि वह पूरी तरह से फिट हैं. रणजी ट्रॉफी में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद शमी ने अगरकर के फिटनेस संबंधी बयानों पर करारा जवाब दिया है.
शमी ने अजीत अगरकर को दिया करारा जवाब
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया के ऐलान पर चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा था कि शमी की फिटनेस के बारे में कोई अपडेट नहीं है. इस पर शमी ने कहा था कि वह पूरी तरह फिट हैं. शमी ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की थी कि अगर वह रणजी ट्रॉफी के लिए फिट हैं, तो 50 ओवर का क्रिकेट भी खेल सकते थे. इसपर अगरकर ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि “शमी अगर यहां होते तो मैं उनको जवाब देता, अगर वे फिट हैं तो हमारे पास शमी जैसा गेंदबाज क्यों नहीं है?”
उन्होंने आगे कहा, “मैंने कई बार उनसे बात करने की कोशिश की, पिछले 6-8 महीनों में उनकी फिटनेस सही नहीं रही थी. इंग्लैंड दौरे के लिए भी चुने जाने के लिए वे फिट नहीं थे.” इसके जवाब में अब शमी ने ईडन गार्डन्स में तीसरे दिन के खेल खत्म होने के बाद कहा, “जो भी कहना है, कहें. आप देख सकते हैं कि मैं कैसी गेंदबाजी कर रहा हूं, सब कुछ आपकी आंखों के सामने है.”
रणजी ट्रॉफी में धमाल मचा रहे शमी
मोहम्मद शमी इस समय रणजी ट्रॉफी 2025 में बंगाल के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने पहले ही मैच में 7 विकेट लेकर तहलका मचा दिया है. उन्होंने पहली पारी में 3 विकेट लिए और दूसरी पारी में 4झ टके. खास बात यह है कि पहली पारी में एक ही ओवर में शमी ने तीन विकेट चटकाए. बता दें कि, शमी ने अब तक 90 रणजी मैचों में 340 विकेट चटकाए हैं.