टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने रणजी ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने अब तक के सीजन में खेले 2 मैचों में ही 15 विकेट हासिल कर लिए हैं. पहले मुकाबले में उन्होंने 7 विकेट हासिल किए तो वहीं दूसरे मुकाबले में 8 विकेट हासिल किए. चंडीगढ़ के खिलाफ खेले मुकाबले की दूसरी पारी में उन्होंने 5 विकेट हॉल हासिल किया. इस प्रदर्शन के साथ ही उन्होंने एक बार फिर से टीम इंडिया में अपनी दावेदारी और भी मजबूत कर ली है.
अपने इस धाकड़ प्रदर्शन के बाद उन्होंने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने टीम इंडिया में अपने सिलेक्शन को लेकर कहा, “मैंने इसके लिए काफी कड़ी मेहनत की है और मेरा मानना है कि किस्मत भी इसमें एक अहम रोल अदा करती है. हर कोई अपने देश के लिए खेलना चाहता है और मैं इसके लिए तैयार हूं. मेरी प्रेरणा फिट रहना और हर समय भारतीय टीम के लिए खेलना है. मैदान पर मैं लगातार अच्छा प्रदर्शन करता रहूंगा.”
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…