वर्ल्ड कप में 55 विकेट चटकाने वाले को भूल गए सब! ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं बनी जगह, करियर लगभग खत्म?
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया में एक ऐसे घातक खिलाड़ी का सेलेक्शन नहीं हो पाया है जो कि टीम के लिए एक मैच विनर खिलाड़ी रहा है. आईसीसी विश्व कप में भी इस खिलाड़ी ने खुद को साबित किया है. इस दौरे पर टीम में जगह नहीं बन पाने के बाद खिलाड़ी के करियर पर तलवार लटकती दिख रही है.

ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. इस सीरीज में एक नए युग की टीम इंडिया नजर आने वाली है क्योंकि टीम की कमान अब रोहित शर्मा की हाथों में नहीं होगी. आगामी वनडे विश्व कप 2027 को देखते हुए टेस्ट के बाद अब वनडे में भी शुभमन गिल को कप्तान बना दिया गया है. इस दौरे पर फैंस रोहित शर्मा और विराट कोहली को एक बार फिर से टीम इंडिया के लिए खेलते हुए देख पाएंगे.
इन सब के अलावा एक खिलाड़ी ऐसा भी है जो कि टीम के लिए विश्व कप में 55 विकेट हासिल कर चुका है लेकिन उस खिलाड़ी को इस दौरे के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है. विराट कोहली और रोहित शर्मा के चक्कर में हर कोई इस खिलाड़ी को भूल से गए है. कौन है ये खिलाड़ी आइए आपको भी बताते हैं.
Everyone is so lost in Rohit & Virat that we didn't even celebrated career of Mohammed Shami who is our greatest ever ODI bowler!!
— Rajiv (@Rajiv1841) October 4, 2025
Shami in ODI WCs:
Matches – 18,
Wickets – 55,
Avg – 13.52
Greatest bowler at ODI WCs. Thank You Shami for your services❤️pic.twitter.com/5ScMvC77Wy
शमी की नहीं हो पाई टीम में वापसी
टीम इंडिया के बेहतरीन तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी इस दौरे पर टीम इंडिया में वापसी का इंतजार था, लेकिन मैनेजमेंट पूरी तरह से उनसे अब आगे बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. सेलेक्टर्स का पूरा फोकस इस समय युवा खिलाड़ियों पर है. मोहम्मद शमी टीम इंडिया के लिए आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते हुए दिखे थे. मैनेजमेंट शमी ने पहले शमी को इंग्लैंड के दौरे पर टेस्ट सीरीज से दूर रखा और अब ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर वनडे और टी20 सीरीज में भी उनको जगह नहीं दी गई है.
विश्व कप में भारत के सबसे सफल गेंदबाज
मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया के लिए वनडे विश्व कप में कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने भारत के लिए वनडे विश्व कप में वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं. उन्होंने 55 विकेट हासिल किए हैं. इसी के साथ साल 2023 के विश्व कप में उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 24 विकेट झटके थे. इतने शानदार आंकड़े होने के बाद भी अब टीम इंडिया में उनकी जगह बनती हुई नजर नहीं आ रही है. टीम के लिए 108 वनडे मैचों में उन्होंने 206 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उन्होंने 6 बार 5 विकेट हॉल भई अपने नाम किया है.