---Advertisement---

क्रिकेट

IND vs ENG: क्या बुमराह की वजह से नहीं खेल रहे मोहम्मद शमी? कोच के बयान ने दिए संकेत

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच से पहले टीम इंडिया के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने मोहम्मद शमी की फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. कोटक ने साफ कहा है कि शमी पूरी तरह से फिट हैं और उनकी फिटनेस में कोई समस्या नहीं है.

Shami Bumrah
Shami Bumrah

Mohammed Shami Fitness Update: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज यानी मंगलवार (28 जनवरी) को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में भारतीय अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी पर सभी की नजरें टिंकी होंगी. शमी को पहले दो मैचों के प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था, जिसके बाद उनकी फिटनेस पर सवाल उठ रहे हैं.

ऐसा माना जा रहा है कि शायद शमी पूरी तरह से फिट नहीं हैं और इसी वजह से उन्हें अब तक प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया. इस बीच भारतीय टीम के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने मोहम्मद शमी की फिटनेस पर बड़ा अपडेट दिया है. इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में खेलेंगे या नहीं?

---Advertisement---

क्या पूरी तरह से फिट नहीं हैं शमी?

मोहम्मद शमी ने फरवरी 2023 में टखने की सर्जरी करवाई थी, जिसके बाद वह लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहे. हालांकि, उन्होंने रणजी ट्रॉफी के जरिए क्रिकेट में वापसी की थी. इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज के लिए शमी को भारतीय टीम में शामिल किया गया था. हालांकि, वह अभी तक इस सीरीज के किसी भी मैच में नजर नहीं आए हैं. ऐसे में शमी की फिटनेस को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं.

अब शमी की फिटनेस को लेकर टीम इंडिया के नए बैटिंग कोच सिंताशु कोटक ने बड़ा बयान दिया है. कोटक ने स्पष्ट कहा कि शमी पूरी तरह से फिट हैं और उनकी फिटनेस में कोई समस्या नहीं है. शमी की भूमिका को लेकर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा.

---Advertisement---

क्या राजकोट में वापसी करेंगे शमी?

शमी ने आखिरी बार वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. इसके बाद से वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं. उम्मीद की जा रही थी कि शमी को सीरीज के शुरुआती मुकाबलों में मौका दिया जाएगा, लेकिन भारतीय टीम ने अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या के रूप में अपने तेज गेंदबाजी विकल्पों पर भरोसा जताया. तीसरे टी20 से पहले यह सवाल उठ रहे हैं कि क्या मोहम्मद शमी को राजकोट में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा.

भारतीय बल्लेबाजी कोच ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, शमी के खेलने का फैसला कप्तान सूर्यकुमार यादव और मुख्य कोच गौतम गंभीर करेंगे. कोटक ने कहा, “शमी फिट हैं, लेकिन उनके खेलने को लेकर अंतिम फैसला कोच गौतम और कप्तान सूर्या लेंगे. उनकी फिटनेस को लेकर कोई परेशानी नहीं है. आगामी मैचों और वनडे में उनकी भूमिका को लेकर भी योजना बनाई गई है.”

क्या बुमराह की वजह से नहीं खेल रहे शमी?

गौरतलब है कि आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी चोटिल हो गए हैं. हालांकि, उन्हें टूर्नामेंट के लिए स्क्वाड में शामिल किया गया है, लेकिन यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि वह खेल पाएंगे या नहीं. बुमराह फिलहाल पीठ की चोट से जूझ रहे हैं और उनके खेलने पर संशय बना हुआ है.

शायद यही कारण है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट मोहम्मद शमी को लेकर बहुत सतर्क है और चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उन्हें ज्यादा वर्कलोड नहीं देना चाहती. अगर बुमराह पूरी तरह फिट होकर नहीं लौटते हैं, तो शमी भारत के गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे. ऐसे में शमी की अहमयित और बढ़ जाती है, इसलिए बोर्ड शमी के साथ कोई रिस्क नहीं लेना चाहता है.

ये भी पढ़ें- IND vs ENG 3rd T20: क्या बारिश बनेगी विलेन? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Champions Trophy 2025 The match against Team India became a virtual knockout for Pakistan
क्रिकेट

Champions Trophy 2025: टीम इंडिया के खिलाफ मुकाबला पाकिस्तान के लिए बना वर्चुअल नॉकआउट

पाकिस्तान की टीम को अपना अगला मुकाबला 23 फरवरी को टीम इंडिया के खिलाफ खेलना है, जोकि दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए जीतना ही होगा. 

View All Shorts