---Advertisement---

क्रिकेट

IND vs AUS: मोहम्मद शमी ने तोड़ा पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का रिकॉर्ड, इस मामले में निकल गए आगे

Mohammed Shami: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मार्च को सेमीफाइनल मैच खेला जा रहा है। इस मैच में मोहम्मद शमी ने बड़ा कारनामा करते हुए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को पीछे छोड़ दिया है।

Mohammed Shami: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे पहले सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन करते नजर आए। शुरुआती ओवर में उन्होंने अपनी स्विंग गेंदबाजी से कंगारुओं को जमकर परेशान किया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी को भी तोड़ दिया। अब शमी सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने के मामले में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को पीछे छोड़ चुके हैं।

शमी की शानदार गेंदबाजी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शमी को पहला ओवर फेंकने के लिए गेंद थमाई। उन्होंने पहले ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी की और केवल 2 रन खर्च किए। वहीं अपने दूसरे ओवर में शमी ने ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज कूपर कोनोली को पवेलियन लौटा दिया।

---Advertisement---

वह खाता तक नहीं खोल सके। इस विकेट की मदद से शमी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेनिस लिलि को पछाड़ दिया। लिलि के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 458 विकेट हैं। लेकन अब शमी 459 विकेट के साथ लिलि से आगे निकल गए हैं।

---Advertisement---

शमी का शानदार रिकॉर्ड

शमी ने भारत के लिए साल 2013 में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा। शमी ने तीनों ही प्रारूप में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। खासकर आईसीसी टूर्नामेंट में शमी बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं। वनडे विश्व कप 2019 में शमी ने शानदार प्रदर्शन किया था। इसके अलावा वनडे विश्व कप 2023 में शमी टूर्नामेंट के सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। शमी अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट की 196 पारियों में भारत के लिए 459 विकेट झटक चुके हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा।

HISTORY

Written By

Alsaba


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Mumbai
क्रिकेट

WPL 2025: मुंबई ने गुजरात को हराकर ऐलिमिनेटर मुकाबला जीता

WPL 2025: महिला प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई ने गुजरात को हराकर फाइनल में जगह बना ली है. अब दिल्ली से खिताबी भिड़ंत होगी.

View All Shorts