Mohammed Shami on Asia Cup 2025: 9 सितंबर से यूएई में एशिया कप 2025 का आगाज होने जा रहा है, जिसमें 8 टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी. टी20 फॉर्मेंट में होने वाले इस बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है, जिसकी कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है. एशिया कप के लिए जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा जैसे तेज गेंदबाजों भारतीय टीम में शामिल किया गया है, लेकिन इस टीम से मोहम्मद शमी का नाम गायब रहा. शमी आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में खेलते हुए नजर आए थे.
वहीं, अब शमी ने एशिया कप के लिए नहीं चुने जाने पर रिएक्शन दिया है. शमी ने न्यूज 24 से बात करते हुए कहा, “मैं एशिया कप के लिए उपलब्ध था. अगर मैं दलीप ट्रॉफी खेल सकता हूं, तो टी20 भी खेल सकता हूं.” इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी को लेकर शमी ने कहा कि मैं किसी से कोई उम्मीद नहीं रखता. मैं केवल अपनी मेहनत पर भरोसा करता हूं. आप मुझे खिलाओगे तो मैं जरूर खेलूंगा.” अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.