---Advertisement---

 
क्रिकेट

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भड़क उठे मोहम्मद शमी, कर डाली ये डिमांड

पहलगाम आतंकी हमले पर मोहम्मद शमी का गुस्सा भड़क उठा. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर शोक व्यक्त किया है और बड़ी मांग की है. आइए आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.

Shami
Shami

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले की तस्वीरे सामने आने के बाद हर किसी के मन में बदले की आग भड़क रही है. इस भयावह हमले ने हर किसी को रूंह को कंपाने का काम किया है. दुनियाभर में इसकी कड़ी निंदा की जा रही है और आतंक को खत्म करने की मांग की जा रही है. इस हमले के बाद क्रिकेट जगत में भी शोक की लहर है. विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर से लेकर मोहम्मद शमी तक हर कोई इसकी निंदा कर रहा है. मोहम्मद शमी तो इस हमले से काफी गुस्से में नजर आए. आइए आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा.

शमी ने कर डाली ये मांग

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर शमी काफी गुस्से में नजर आए और उन्होंने इस तरह की घटनाओं को पूरी तरह से गलत बताया. सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा, “पहलगाम में हुए दुखद आतंकवादी हमले पर मुझे बहुत दुख है। इस जघन्य कृत्य के कारण कई निर्दोष लोगों की जान चली गई और परिवार बिखर गए। इस तरह की हिंसा न केवल व्यक्तियों को निशाना बनाती है बल्कि हमारे समाज के ताने-बाने को भी कमजोर करती है। इस कठिन समय में, हमें आतंकवाद की निंदा करने और पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करने में एकजुट होना चाहिए। यह जरूरी है कि हम शांति और लचीलेपन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता में दृढ़ रहें। हमारी संवेदनाएं इस त्रासदी से प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं, और हम अपने समुदाय में न्याय और उपचार के लिए प्रार्थना करते हैं.”

---Advertisement---

उमरान मलिक की प्रतिक्रिया भी आई सामने

भारतीय कश्मीरी क्रिकेटर उमरान मलिक ने भी इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर शोक जाहिर करते हुए लिखा, “आज पहलगाम में दिल दहला देने वाले दृश्य देखने को मिले. आतंकी हमले में मासूम लोगों ने अपनी जानें गवाई हैं. इस तरह की दरिंदगी को कोई भी जस्टीफाई नहीं कर सकता है. पीड़ित परिवारों के साथ मेरी संवेदना है और शांति हमेशा घृणा के ऊपर रहे.”

---Advertisement---

27 लोगों की गई जान, 17 घायल

इस आतंकी हमले को 4 आतंकवादियों ने अंजाम दिया है. सामने आ रही खबरों के मुकाबिक इस दर्दनाक हमले 27 लोगों की जान गई है तो वहीं 17 लोग घायल भी बताए जा रहे हैं. इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के विंग द रजिस्टेंस फ्रंट यानी TRF ने ली है.

ये भी पढ़िए- ‘हम गहरे सदमे में’, Pahalgam Terror Attack पर BCCI का भावुक संदेश

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.