Mohammed Shami: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने रिटायरमेंट को लेकर उठ रहे सवालों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. शमी ने साफ कहा कि जब तक शरीर साथ देगा और खेल की भूख जिंदा है, तब तक खेलते रहेंगे. उन्होंने कहा, ‘अगर किसी को मुझसे दिक्कत है तो बताओ, किसकी जिंदगी में मैं बोझ बन गया हूं? जिस दिन बोर हो गया, खुद ही क्रिकेट छोड़ दूंगा.’
शमी ने यह भी कहा कि वह कोई लंबा टारगेट नहीं बनाते, बस फिटनेस पर ध्यान देते हैं और हर सीरीज के लिए तैयार रहते हैं. उन्होंने यह भी साफ किया कि टी20 या वनडे से फिलहाल संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है और जब तक देश को उनकी जरूरत है, वे हर फॉर्मेट में खेलने के लिए तैयार हैं. बता दें कि मोहम्मद शमी करीब दो साल से ज्यादा समय से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है.