---Advertisement---

 
क्रिकेट

‘मेरा बस एक ही सपना बचा है’, मोहम्मद शमी ने बताया आखिर कब लेंगे संन्यास

Mohammed Shami: टीम इंडिया बाहर चल रहे स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी ने ये साफ कर दिया कि वो कोई संन्यास नहीं लेने वाले. घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन करके वो नेशनल टीम में वापसी करने पर फोकस कर रहे हैं.

Mohammed Shami
Mohammed Shami

Mohammed Shami: एशिया कप 2025 का मंच तैयार है. टीम इंडिया का ऐलान भी हो गया. पिछले दिनों टीम इंडिया ने इंग्लैंड दौरा खत्म किया था. तभी से खिलाड़ी रेस्ट कर रहे हैं और अब 9 सितंबर से एशिया कप 2025 में मैदान पर उतरेगी. 8 टीमों के बीच शुरू होने जा रहे इस टूर्नामेंट में मोहम्मद शमी का जलवा नहीं दिखेगा, शमी को इससे पहले इंग्लैंड दौरे पर भी इग्नोर किया गया था. तभी से खबरें चल रहीं थी कि शमी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं, लेकिन अब खुद स्टार बॉलर ने इन चर्चाओं को सिरे से खारिज कर दिया है.

न्यूज 24 के साथ खास बातचीत में मोहम्मद शमी ने साफ किया है कि संन्यास की सभी खबरें अफवाह हैं. वो घरेलू क्रिकेट खेलकर टीम इंडिया में वापसी करना चाहते हैं. जब शमी से संन्यास को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब दिया. शमी ने साफ-साफ कह दिया कि  मुझे बताएं कि मैं किसके जीवन का पत्थर बन गया हूं, जो आप चाहते हैं कि मैं रिटायर हो जाऊं?

---Advertisement---

शमी ने बताया कब लेंगे संन्यास?

मोहम्मद शमी ने संन्यास को लेकर उठ रहे सवाल पर कहा ‘अगर किसी को दिक्कत है तो मुझे बताएं कि क्या मेरे रिटायरमेंट लेने से उनकी जिंदगी बेहतर हो जाएगी. मुझे बताएं कि मैं किसके जीवन का पत्थर बन गया हूं, जो आप चाहते हैं कि मैं रिटायर हो जाऊं? जिस दिन मैं बोर हो जाऊंगा, मैं खेल छोड़ दूंगा.

---Advertisement---

मैं कड़ी मेहनत करता रहूंगा- मोहम्मद शमी

पहले इंग्लैंड टूर और फिर एशिया कप 2025 में जगह नहीं मिलने पर शमी ने कहा ‘आप मुझे नहीं चुनते, लेकिन मैं कड़ी मेहनत करता रहूंगा. आप मुझे इंटरनेशनल में नहीं चुनते, मैं डोमेस्टिक में खेलूंगा. मैं कहीं न कहीं खेलता रहूंगा. जब आप बोर होने लगते हैं तो आपको ये फैसले लेने पड़ते हैं, अभी मेरे लिए वह समय नहीं है.’

शमी ने बताया अपना सबसे बड़ा सपना

शमी वनडे विश्व कप 2027 खेलना चाहते हैं. इसके लिए वो कड़ी मेहनत करेंगे. उनका पूरा ध्यान टीम इंडिया में वापसी पर है. शमी ने कहा ‘मेरा बस एक ही सपना बचा है, वह है वनडे वर्ल्ड कप जीतना. मैं उस टीम का हिस्सा बनना चाहता हूं और ऐसा प्रदर्शन करना चाहता हूं जो वनडे वर्ल्ड कप जीतकर घर लाए. 2023 में हम बहुत करीब थे. हमें एक आंतरिक आभास था, लेकिन हमें यह डर भी था कि हम लगातार जीत रहे हैं, और वह नॉकआउट चरण था, थोड़ा डर था, लेकिन फैंस के उत्साह और विश्वास ने हमें प्रेरित किया. यह एक ऐसा सपना था जो पूरा हो सकता था, लेकिन शायद यह मेरी किस्मत में नहीं था.’

दलीप ट्रॉफी 2025 में दिखेगा शमी का जलवा

मोहम्मद शमी आखिरी बार भारत के लिए 9 मार्च 2025 को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरे थे. ये चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल था, जिसमें टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी. अब शमी आज से शुरू हो रही दलीप ट्रॉफी 2025 में नजर आ सकते हैं. उन्हें ईस्ट जोन की टीम में जगह मिली है, जिसकी कप्तानी अभिन्यू ईश्वरन के हाथों में हैं. 

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.