ENG vs IND: मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड में लहराया परचम, सभी को पीछे छोड़ इस मामले में निकले आगे
ENG vs IND: टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज इंग्लैंड बनाम भारत टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. ओवल में इंग्लैंड की पहली पारी में सिराज ने 4 विकेट चटकाए. पढ़ें पूरी खबर..

England vs India Mohammed Siraj: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने एक बार फिर अपने प्रदर्शन से यह साबित कर दिया है कि वह टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के भरोसेमंद खिलाड़ी बन चुके हैं. इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट के दूसरे दिन सिराज ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 महत्वपूर्ण विकेट झटके और इंग्लैंड की पहली पारी को 247 रनों पर समेटने में अहम भूमिका निभाई. उनकी गेंदों में गति, और आक्रामकता साफ झलक रही थी, जिसने इंग्लिश बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया.
इस प्रदर्शन के साथ मोहम्मद सिराज अब मौजूदा टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने अब तक कुल 18 विकेट चटका लिए हैं और बेन स्टोक्स, जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ दिया है. सिराज की यह लय टीम इंडिया के लिए निर्णायक साबित हो सकती है, खासकर ऐसे समय में जब सीरीज समाप्ति की ओर बढ़ रही है.
𝐔𝐍𝐒𝐓𝐎𝐏𝐏𝐀𝐁𝐋𝐄 𝐒𝐈𝐑𝐀𝐉! 🔥
— Star Sports (@StarSportsIndia) August 1, 2025
With 18 wickets, #MohammedSiraj is now the highest wicket-taker in this series so far! 👏#ENGvIND 👉 5th TEST, DAY 2 | LIVE NOW on JioHotstar 👉 https://t.co/TY23MOyDXC pic.twitter.com/LOvuXXv8QP
ओवल में मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन
मोहम्मद सिराज इस सीरीज में अब तक कमाल की गेंदबाजी की है और वो इस समय सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. ओवल टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी में उन्होंने 4 विकेट चटकाए. अभी इंग्लैंड की एक पारी और बची हुई है. ऐसे में सिराज अगर अगली पारी में और विकेट निकालने में सफल होते हैं तो वो इस लिस्ट में और मजबूती से अपना नाम दर्ज कर लेंगे. सिराज इस सीरीज में सभी पांचों मैच खेलने वाले इकलौते तेज गेंदबाज हैं. क्रिस वोक्स भी सभी पांच मुकाबले खेले लेकिन वो आखिरी मैच के बीच ही चोट के चलते बाहर हो गए.
MOHAMMED SIRAJ – THE HERO OF INDIA IN OVERSEAS 🫡 pic.twitter.com/GR2loyPpak
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 1, 2025
इंग्लैंड-भारत टेस्ट सीरीज 2025 में मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन
लीड्स टेस्ट में मोहम्मद सिराज ने दो विकेट निकाले थे. इसके बाद एजबेस्टन में उन्होंने 7 विकेट चटकाए. लॉर्ड्स टेस्ट में 4 विकेट निकालने में कामयाब रहे. मैनचेस्टर टेस्ट में उन्हें एक सफलता मिली. अब ओवल में उन्होंने एक बार फिर से 4 विकेट निकालकर सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. सिराज में अब तक खेले गए 5 मैचों में 155.2 ओवल की गेंदबाजी की है, जिसमें 35.67 की एवरेज से 642 रन खर्च कर 18 विकेट चटकाए हैं.