---Advertisement---

 
क्रिकेट

ENG vs IND: मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड में लहराया परचम, सभी को पीछे छोड़ इस मामले में निकले आगे

ENG vs IND: टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज इंग्लैंड बनाम भारत टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. ओवल में इंग्लैंड की पहली पारी में सिराज ने 4 विकेट चटकाए. पढ़ें पूरी खबर..

Mohammed Siraj

England vs India Mohammed Siraj: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने एक बार फिर अपने प्रदर्शन से यह साबित कर दिया है कि वह टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के भरोसेमंद खिलाड़ी बन चुके हैं. इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट के दूसरे दिन सिराज ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 महत्वपूर्ण विकेट झटके और इंग्लैंड की पहली पारी को 247 रनों पर समेटने में अहम भूमिका निभाई. उनकी गेंदों में गति, और आक्रामकता साफ झलक रही थी, जिसने इंग्लिश बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया.

इस प्रदर्शन के साथ मोहम्मद सिराज अब मौजूदा टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने अब तक कुल 18 विकेट चटका लिए हैं और बेन स्टोक्स, जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ दिया है. सिराज की यह लय टीम इंडिया के लिए निर्णायक साबित हो सकती है, खासकर ऐसे समय में जब सीरीज समाप्ति की ओर बढ़ रही है.

---Advertisement---

ओवल में मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन

मोहम्मद सिराज इस सीरीज में अब तक कमाल की गेंदबाजी की है और वो इस समय सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. ओवल टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी में उन्होंने 4 विकेट चटकाए. अभी इंग्लैंड की एक पारी और बची हुई है. ऐसे में सिराज अगर अगली पारी में और विकेट निकालने में सफल होते हैं तो वो इस लिस्ट में और मजबूती से अपना नाम दर्ज कर लेंगे. सिराज इस सीरीज में सभी पांचों मैच खेलने वाले इकलौते तेज गेंदबाज हैं. क्रिस वोक्स भी सभी पांच मुकाबले खेले लेकिन वो आखिरी मैच के बीच ही चोट के चलते बाहर हो गए.

---Advertisement---

इंग्लैंड-भारत टेस्ट सीरीज 2025 में मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन

लीड्स टेस्ट में मोहम्मद सिराज ने दो विकेट निकाले थे. इसके बाद एजबेस्टन में उन्होंने 7 विकेट चटकाए. लॉर्ड्स टेस्ट में 4 विकेट निकालने में कामयाब रहे. मैनचेस्टर टेस्ट में उन्हें एक सफलता मिली. अब ओवल में उन्होंने एक बार फिर से 4 विकेट निकालकर सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. सिराज में अब तक खेले गए 5 मैचों में 155.2 ओवल की गेंदबाजी की है, जिसमें 35.67 की एवरेज से 642 रन खर्च कर 18 विकेट चटकाए हैं.

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: 10 नहीं 9 विकेट गिरते ही ऑलआउट हो गई इंग्लैंड, ओवल में ऐसा क्या हो गया?

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.