IPL 2025: आईपीएल के 18 वें सीजन में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रहे हैं. इस बार वो गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हुए दिखाई देंगे. टीम ने उन्हें मेगा ऑक्शन में 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा है. पिछले 7 सीजन से आरसीबी का अहम हिस्सा रहे सिराज को इस बार फ्रेंचाइजी ने रिटेन नहीं किया जिसके चलते वो मेगा ऑक्शन में उतरे थे. सिराज को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में भी जगह नहीं मिल पाई थी जिसको लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने उनके असरदार होने पर सवाल खड़े किए थे.
अपने प्रदर्शन पर बोले सिराज
सिराज ने अपने प्रदर्शन पर चुप्पी तोड़ते हुए प्री-सीजन प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मैंने पिछले साल दुनिया के दस सबसे तेज गेंदबाजों में पुरानी गेंद से सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं. मेरा इकॉनमी रेट भी कम है. नंबर अपने आप में बताने के लिए कफी हैं. नई और पुरानी गेंद से मैंने अच्छा प्रदर्शन किया है.’
Mohammad Siraj said – "I have taken the most wickets with the old ball in the past year among the World's Ten fastest bowlers. My economy rate is also low. The numbers speak for themselves, I have performed well with both the new and old ball". pic.twitter.com/kwNLYXFkbq
---Advertisement---— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) March 20, 2025
दरअसल रोहित शर्मा ने उनको चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में जगह नहीं दी थी. उनकी जगह टीम में हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह जैसे तेज गेंदबाजों को मौका दिया था. रोहित ने उस दौरान कहा था, ‘सिराज अब पहले की तरह असरदार नहीं हैं और नई गेंद से विकेट नहीं निकाल पा रहे हैं. हमें चैंपियंस ट्रॉफी में ऑलराउंडर की जरूरत है इसलिए हम केवल 3 तेज गेंदबाजों के साथ जा रहे हैं.’
गुजरात के लिए दम दिखाएंगे सिराज
मोहम्मद सिराज इस सीजन नई फ्रेंचाइजी की तरफ से खेलेंगे. गुजरात ने उन्हें मेगा ऑक्शन में महंगे दाम पर खरीदा है. टीम के लिए वो प्रमुक तेज गेंदबाज के रूप में खेलेंगे. उनके पिछले दो सीजन आरसीबी के लिए खेलते हुए शानदार रहे हैं. उन्होंने टीम के लिए पिछले साल 15 विकेट हासिल किए थे तो वहीं साल 2023 में उन्होंने 19 विकेट झटके थे. आईपीएल करियर में वो अब तक 93 विकेट हासिल कर चुके हैं.
— Mohammed Siraj (@mdsirajofficial) March 20, 2025
ये भी पढ़िए- IPL 2025: CSK के खिलाफ कप्तान सूर्या बन सकते हैं MI की परेशानी, टीम को खलेगी हार्दिक और बुमराह की कमी