---Advertisement---

 
क्रिकेट

VIDEO: मोहम्मद सिराज ने क्यों किया था नंबर ’20’ वाला सेलिब्रेशन? मैच के बाद बोले- ‘जिंदगी का कोई भरोसा नहीं, मैं भावुक था…’

Mohammed Siraj: इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन मोहम्मद सिराज ने पहला विकेट लेने के बाद अपनी उंगलियों से 20 नंबर बनाकर का इशारा किया था, जिसे देखकर हर कोई हैरान था. हालांकि, मैच के बाद सिराज ने खुलासा किया उन्होंने ऐसा लिवरपूल के दिवंगत फुटबॉलर डियागो जोटा को श्रद्धांजलि देने के लिए किया था.

Mohammed Siraj
Mohammed Siraj

IND vs ENG, Mohammed Siraj: बर्मिंघम के एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 6 विकेट लेकर भारत को जीत दिलाने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने लॉर्ड्स टेस्ट में भी जलवा बिखेरा. सिराज ने तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन दो अहम विकेट चटकाए. वहीं, जब सिराज ने इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ को आउट किया तो उन्होंने बिल्कुल अलग अंदाज में सेलिब्रेट किया.

उन्होंने पहले अपने सीने पर हाथ रखा और फिर अपनी उंगलियों से 20 नंबर बनाया था. इसे देखकर हर कोई हैरान था और सभी जानना चाहते थे कि आखिर सिराज ने ऐसा क्यों किया? हालांकि, अब सिराज ने खुद इसके पीछे की बड़ी वजह का खुलासा किया है. BCCI ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

---Advertisement---

सिराज ने खास अंदाज में डियागो जोटा को दी श्रद्धांजलि

दरअसल, लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड की पारी के 107वें ओवर की दूसरी गेंद पर विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ के रूप में अपना पहला विकेट लिया और फिर 20 नंबर बनाकर इशारा किया था. मैच के बाद सिराज ने खुलासा किया कि वह सड़क हादसे में जान गंवाने वाले लिवरपूल के दिग्गज फुटबॉलर डियागो जोटा के निधन से भावुक थे.

इसलिए उन्होंने जेमी स्मिथ का विकेट लेने के बाद अपनी उंगलियों से 20 नंबर बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. BCCI द्वारा जारी वीडियो में सिराज ने बताया कि, “हमें पिछले मैच के दौरान पता चला कि डियागो जोटा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है.”

---Advertisement---

‘जिंदगी का कोई भरोसा नहीं है..’

सिराज ने आगे कहा, “मैं पुर्तगाल का फैन हूं, क्योंकि क्रिस्टियानो रोनाल्डो उसकी तरफ से खेलते हैं और इसलिए मैं भावुक हो गया. मैं आखिरी मैच में ही उन्हें श्रद्धांजिल देना चाहता था. मैंने कुलदीप से बात की थी कि मैं डियागो जोटा के लिए कुछ करना चाहता हूं. आज जब मुझे विकेट मिला है, तब मैंने ऐसा किया. जिंदगी का कोई भरोसा नहीं है. हम किसके लिए लड़ रहे हैं, जबकि हमें कल के बारे में ही पता नहीं है.”

कौन थे डियागो जोटा?

डियागो जोटा यूरोप के टॉप फुटबॉलरों में से एक थे और लिवरपूल के काफी अग्रेसिव फॉरवर्डर थे. वो पुर्तगाल की नेशनल टीम का भी हिस्सा थे. 3 जुलाई को स्पेन के जमोरा के पास एक कार हादसे में 28 साल के जोटा खिलाड़ी की मौत हो गई थी. इस हादसे में उनके भाई आंद्रे सिल्वा की भी मौत हो गई थी. जोटा ने पिछले सीजन 2024-25 में लिवरपूल को प्रीमियर लीग का खिताब जिताने में अहम योगदान दिया था.

इससे पहले उन्होंने जून में रोनाल्डो की कप्तानी में पुर्तगाल को नेशंस लीग का फाइनल मुकाबला जिताने में भी बड़ी भूमिका निभाई थी. जोटा ने अपने करियर में पुर्तगाल के लिए 49 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें उन्होंने कुल 14 गोल दागे थे. वहीं, लिवरपूल के साथ जोटा साल 2020 में जुड़े थे, इस क्लब के साथ 5 साल के करियर में उन्होंने 123 मैच खेले और 47 गोल किए.

ये भी पढ़ें- IPL 2025 में था फ्लॉप, फिर अमेरिका में मचाई तबाही, अब नेशनल टीम में वापस बुलाने पर मजबूर हुए सलेक्टर्स

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.