Mohammed Siraj Reached Mecca For Umrah: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए स्क्वाड में जगह नहीं मिली है, लेकिन उन्हें स्टैंडबाय खिलाड़ियों की लिस्ट में रखा गया है. टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद निराश सिराज हज की यात्रा पर निकल गए हैं.
सिराज ने अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें वह सऊदी अरब में स्थित मक्का में नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि सिराज यहां उमराह के लिए पहुंचे हैं. अब यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
हज करने मक्का पहुंचे सिराज
मोहम्मद सिराज ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह सऊदी अरब में स्थित मक्का-मदीना में नजर आ रहे हैं. तस्वीर में सिराज को पारंपरिक पहनावे में सऊदी अरब की मस्जिद अल हरम में देखा जा सकता है. इससे पहले सिराज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था, जिसमें वह अपनी मुंहबोली बहन जनाई भोसले के साथ गाना गाते हुए नजर आए.
अब यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. फैंस सिराज की इस तस्वीर पर लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. फैंस उनकी इस तस्वीर पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. तस्वीर पर एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, “उमराह मुबारक हो.”
चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वाड से हुए बाहर
हाल के दिनों में मोहम्मद सिराज अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं दिखे हैं, जिसके चलते उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया. सिराज के प्रदर्शन को लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने भी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था कि चयनकर्ताओं के पास सीमित विकल्प थे और टीम को ऐसे गेंदबाज की जरूरत थी जो नई और पुरानी दोनों गेंदों से प्रभावशाली प्रदर्शन कर सके.
सिराज का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर
मोहम्मद सिराज के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की बात करें, तो उन्होंने भारत के लिए अबतक कुल 96 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 126 पारियों में कुल 185 विकेट हासिल की हैं. सिराज ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट की 67 पारियों में 30.74 की औसत से 100 विकेट, वनडे की 43 पारियों में 24.06 की औसत से 71 विकेट और टी20I क्रिकेट की 16 पारियों में 32.29 की औसत से 14 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद. शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा, वरुण चक्रवर्ती.
रिजर्व खिलाड़ी : यशस्वी जयसवाल, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे.
ये भी पढ़ें- ODI क्रिकेट में हुआ बड़ा चमत्कार, अमेरिका ने तोड़ दिया टीम इंडिया का 40 साल पुराना रिकॉर्ड