Asia Cup 2025 के बीच ICC में चला ‘मिया मैजिक’, मोहम्मद सिराज जीता ये खास अवॉर्ड
ICC Player of the Month: टीम इंडिया के घातक तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को उनके शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है. आईसीसी की तरफ से अगस्त महीने में उनको खास अवॉर्ड से नवाजा गया है. क्या है ये अवॉर्ड आइए आपको भी बताते हैं.

ICC Player of the Month: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के दौरे पर कमाल का प्रदर्शन किया. एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे. उनके खास प्रदर्शन को देखते हुए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के खिताब से नवाजा गया है. अगस्त 2025 महीने के लिए उन्हें ये अवॉर्ड दिया गया है. इंग्लैंड के दौरे पर उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था. अगस्त के महीने में खेले गए ओवल टेस्ट में उन्होंने टीम इंडिया के लिए मैच जिताऊ स्पेल फेंका था, जिसके दम पर ही वो आईसीसी के इस खिताब को जीत पाने में कामयाब हो पाए हैं.
Fiery Indian pacer’s decisive show in the final #ENGvIND Test rewards him with the ICC Men’s Player of the Month for August 2025 👏
---Advertisement---— ICC (@ICC) September 15, 2025
ओवल टेस्ट में की थी यादगार गेंदबाजी
इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में मोहम्मद सिराज इकलौते ऐसे तेज गेंदबाज थे, जिन्होंने सभी मैच बिना किसी परेशानी के खेले थे. ओवल टेस्ट में उनकी शानदार गेंदबाजी के दम पर ही टीम इंडिया ने मैच जीता था और सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म किया था. मैच में सिराज ने 21.11 की औसत से 9 विकेट हासिल किए थे. एक वक्त पर मैच टीम इंडिया के हाथ से निकलता हुआ नजर आ रहा था लेकिन खेल के आखिरी दिन सिराज ने मैजिक स्पेल फेंक कमाल किया था. उनको इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब भी अपने नाम किया था.
इन 2 खिलाड़ियों को पीछे छोड़ जीत खिताब
अगस्त के महीने में आईसीसी प्लेयर ऑफ द खिताब की रेस में 2 घातक खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए सिराज ने अवॉर्ड जीता है. आईसीसी की तरफ से इस अवॉर्ड के लिए वेस्टइंडीज के जेडन सील्स और न्यूजीलैंड के मैट हेनरी को भी नॉमिनेट किया गया था.
जेडन सील्स ने इस महीने में 10 विकेट अपने नाम किए थे. इसी के साथ मैट हेनरी ने भी न्यूजीलैंड के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 16 विकेट अपने नाम किए थे.