मोहित शर्मा ने सभी फॉर्मेट से किया रिटायरमेंट का ऐलान, IPL 2026 का भी नहीं होंगे हिस्सा
Mohit Sharma Retirement: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने आईपीएल 2026 के ऑक्शन से पहले क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. साल 2015 में वो आखिरी बार टीम इंडिया के लिए खेले थे. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी हर किसी के साथ साझा की है. पढ़िए पूरी खबर
Mohit Sharma Retirement: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. आईपीएल 2026 से पहले आए उनके इस फैसले ने हर किसी को हैरान कर दिया है. साल 2015 में वो आखिरी बार टीम इंडिया के लिए मैच खेले थे और इसके बाद से ही बाहर चल रहे थे. आईपीएल में उन्होंने पिछला सीजन दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेला था. हालांकि, उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. उन्होंने खेले 8 मैचों में महज 2 विकेट हासिल किए थे. तेज गेंदबाज ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी साझा करते हुए एक भावुक पोस्ट लिखा है.
View this post on Instagram---Advertisement---
इंस्टाग्राम पर शेयर किया भावुक पोस्ट
मोहित शर्मा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से पोस्ट साझा करते हुए इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने इसके लिए एक भावुक नोट लिखा और बीसीसीआई को धन्यवाद कहा. उन्होंने लिखा, “आज मैं भारी दिल से क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान करता हूं. हरियाणा से लेकर भारत की जर्सी और आईपीएल खेलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन को मेरी बैकबोन बने रहने के लिए दिल से धन्यवाद. बीसीसीआई, मेरे कोच, टीम मेट्स, आईपीएल फ्रेंचाइजी, सपोर्ट स्टाफ और सभी दोस्तों को प्यार के लिए धन्यवाद.”
मोहित शर्मा का करियर कैसा रहा?
मोहित शर्मा साल 2015 विश्व कप टीम इंडिया में स्क्वॉड का हिस्सा रहे थे. साल 2013 में उन्होंने सीएसके के साथ आईपीएल में डेब्यू किया था और लंबे समय तक टीम का अहम हिस्सा रहे थे. इसी साल उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में भारत के लिए भी डेब्यू किया था. वनडे और टी20 में वो टीम इंडिया का हिस्सा रहे लेकिन ज्यादा समय तक टीम में अपनी जगह नहीं बचा पाए. उन्होंने खेले 26 वनडे मैचों में 31 विकेट हासिल किए हैं तो वहीं 8 टी20 मैचों में 6 विकेट चटकाए हैं.