Asia Cup 2025 ट्रॉफी ड्रामे पर खुल गई मोहसिन नक़वी की आंखें, ACC मीटिंग हुए शर्मसार तो मांगनी पड़ी माफी
Asia Cup 2025: टीम इंडिया ने एशिया कप का खिताब तो जीत लिया लेकिन अभी तक ट्रॉफी टीम के हाथ नहीं लगी है. इस पूरे ड्रामे के पीछे मोहसिन नक़वी का हाथ रहा और अब उन्होंने इसको लेकर बीसीसीआई से माफी मांग ली है. एसीसी मीटिंग में क्या-क्या हुआ यहां जानें...
Asia Cup 2025: टीम इंडिया ने पाकिस्तान को धमाकेदार अंदाज से फाइनल में पटखनी देते हुए एशिया कप का खिताब अपने नाम किया था. टूर्नामेंट को खत्म हुए 48 घंटे से ज्यादा का समय बीत चुका है लेकिन अभी भी किसी को ट्रॉफी की झलक देखने को नहीं मिल पाई है. दरअसल, टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जीत के बाद साफ कर दिया था कि मोहसिन नक़वी से हमारी टीम ट्रॉफी और मेडल नहीं लेगी. इसके बाद शर्मनाक हरकत करते हुए नकवी ट्रॉफी लेकर होटल भाग गए और अभी तक वो उनके पास ही है. इसको लेकर एसीसी की मीटिंग में बीसीसीआई ने उनको जमकर घेरा और आखिरकार नकवी ने इसके लिए माफी मांग ली है.
Mohsin Naqvi ने माफी मांग लिया लेकिन…..
दरअसल, एशियाई क्रिकेट काउंसिल के प्रमुख Mohsin Naqvi ने BCCI से कहा जो भी हुआ वो नहीं होना चाहिए था, इसके लिए उसने माफी मांगा और ट्रॉफी देने की बात कही लेकिन
उसने शर्त रखा है कि ट्रॉफी और मेडल सूर्यकुमार यादव को यहां आकर मेरे हाथों से… pic.twitter.com/almq5J1POs---Advertisement---— Satish Mishra 🇮🇳 (@SATISHMISH78) October 1, 2025
मोहसिन नक़वी को मांगनी पड़ी माफ़ी
बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और पूर्व कोषाध्यक्ष आशीष शेलार बीसीसीआई की तरफ से एसीसी की मीटिंग का वर्चुअली हिस्सा थे. सामने आ रही जानकारी के अनुसार दोनों ने मोहसिन नक़वी को ट्रॉफी विवाद को लेकर जमकर लताड़ा और भारत को बाकी देशों के क्रिकेट बोर्ड का भी समर्थन मिला. चारों तरफ से मामले में खुद को घिरता देख मोहसिन नक़वी ने अपने सुर बदले और बीसीसीआई से इसके लिए माफी मांग ली.
इस शर्त पर टीम इंडिया को मिलेगी ट्रॉफी
बीसीसीआई के दबाव के बाद मोहसिन नक़वी ने ट्रॉफी विवाद पर माफी तो मांग ली है लेकिन ट्रॉफी लौटाने को लेकर एक शर्त भी रख दी है. उन्होंने साफ किया वो टीम इंडिया को जीती हुई ट्रॉफी और मेडल देने के लिए तैयार हैं लेकिन इसके लिए उन्होंने कहा कि, टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव दुबई वाले एसीसी के हेड ऑफिस में आकर उनसे ट्रॉफी और मेडल ले जाएं. टीम इंडिया को फाइनल मैच जीतने के बाद बिना ट्रॉफी के ही फोटोशूट और सेलिब्रेशन किया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था.