मोहसिन नकवी ने पार की बेशर्मी की सारी हदें, ACC हेडक्वार्टर से गायब की Asia Cup की ट्रॉफी!
Asia Cup 2025: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नकवी की एक और नीच हरकत सामने आई है. नकवी ने पहले तो एशिया कप की ट्रॉफी भारत को सौंपने को बजाय ACC के हेडक्वार्टर में रखवा दी थी, वहीं अब उन्होंने ट्रॉफी को अबू धाबी के किसी अज्ञात जगह पर रखवा दी है.
Asia Cup 2025 Trophy, Mohsin Naqvi: एशिया कप 2025 की ट्रॉफी को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने 28 सितंबर को फाइनल में पाकिस्तान को हराकर एशिया कप का खिताब जीता था. लेकिन लगभग एक महीने बितने के बाद भी भारत को अभी तक एशिया कप की ट्रॉफी नहीं मिली है. फाइनल मुकाबले में बाद एशियन क्रिकेट काउंसिल और PCB के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ट्रॉफी अपने साथ लेकर चले गए थे.
इसके बाद नकवी ने ट्रॉफी को दुबई में एसीसी के हेडक्वार्टर में लॉक करके रखवा दिया और कहा था कि उनके आदेश के बिना ट्रॉफी कहीं नहीं जाएगी. वहीं, अब नकवी की एक और गिरी हुई हरकत सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोहसिन नकवी ने ट्रॉफी को एसीसी हेडक्वार्टर से हटाकर अबू धाबी में किसी अज्ञात जगह पर रखवा दिया है.
ACC हेडक्वार्टर से गायब कर दी ट्रॉफी
न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, मोहसिन नकवी ने एशिया कप ट्रॉफी को ACC हेडक्वार्टर से हटाकर अबू धाबी में किसी अज्ञात जगह पर छुपा दी है. एक सूत्र के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया है कि, “कुछ दिनों पहले बीसीसीआई के एक अधिकारी एसीसी मुख्यालय आए थे. जब उन्होंने एसीसी ऑफिस में ट्रॉफी के बारे में पूछताछ की तब स्टाफ ने उनसे बताया कि उसे यहां से हटा दिया गया है और ट्रॉफी अब मोहसिन नकवी के कब्जे में अबू धाबी में किसी जगह पर है.”
नकवी ने भारत को ट्रॉफी देने के लिए रखी थी शर्त
BCCI ने हाल ही में एशिया कप ट्रॉफी को लेकर मोहसिन नकवी के ड्रामे पर कड़ा रुख अपनाया था और ट्रॉफी न देने पर इस मुद्दे को ICC की बैठक में उठाने की धमकी दी. इसके बाद नकवी ट्रॉफी सौंपने के लिए तैयार हो गए, लेकिन ये शर्त रखी कि ट्रॉफी उनके हाथ से ही लेना होगा. नकवी ने कहा था कि बीसीसीआई के कोई पदाधिकारी टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव या किसी अन्य खिलाड़ी के साथ एसीसी हेडक्वार्टर आएं और ट्रॉफी ले जाएं.
बता दें कि, एशिया कप जीतने के बाद टीम इंडिया ने मोहसिन नकवी के हाथों से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था, लेकिन नकवी इस बात पर अड़े रहे कि ट्रॉफी तो वही देगें. नकवी ACC चीफ के साथ-साथ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष और पाकिस्तान के गृह मंत्री भी हैं. पाकिस्तान के साथ चल रहे विवाद को लेकर भारतीय खिलाड़ियों ने ये फैसला लिया था.