---Advertisement---

 
क्रिकेट

BCCI की सख्त चेतावनी के बाद भी नहीं माने मोहसिन नकवी! फिर अलापा वही राग, ट्रॉफी सौंपने के लिए रखी ये शर्त

Asia Cup 2025 Trophy: एशिया कप ट्रॉफी को लेकर विवाद जारी है और अब इसमें एक नया मोड़ आ गया है. BCCI के चेतावनी के बाद भी एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नकवी अपने जीत पर अड़े हुए हैं. नकवी ने ट्रॉफी भारत को सौंपने के लिए नई शर्त रख दी है.

Mohsin Naqvi
Mohsin Naqvi

Mohsin Naqvi Reply to BCCI on Asia Cup 2025 Trophy: एशिया कप ट्रॉफी को लेकर BCCI और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. भारत ने 28 सितंबर को फाइनल में पाकिस्तान को हराकर एशिया कप 2025 का खिताब जीता था, लेकिन अभी तक टीम इंडिया को ट्रॉफी नहीं मिली है.
इसपर एक्शन लेते हुए BCCI ने हाल ही में ACC को एक आधिकारिक मेल भेजकर ट्रॉफी भारत को सौंपने की मांग की थी. बीसीसीआई की चेतावनी के बावजूद नकवी की अकड़ कम नहीं हुई है और उन्होंने मेल का जवाब देते हुए टीम इंडिया को ट्रॉफी देने के नई शर्त रख दी है.

मोहसिन नकवी ने ट्रॉफी को सौंपने के लिए रखी शर्त

BCCI ने अपने मेल में साफ तौर पर चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर ACC ने जल्दी ट्रॉफी नहीं सौंपी, तो वो इस मामले को ICC के पास ले जाएंगे. अब इस मेल के जवाब में नकवी ने कहा कि, “बीसीसीआई के साथ कई पत्रों का आदान-प्रदान हुआ और एसीसी ने उन्हें बता दिया है कि हम 10 नवंबर को दुबई में एक समारोह में ट्रॉफी लेने के लिए बीसीसीआई अधिकारी राजीव शुक्ला के साथ भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और उनके खिलाड़ियों की मेजबानी करने के लिए तैयार हैं.”

---Advertisement---

इसका मतलब नकवी अब भी अपने जिद पर अड़े हुए हैं कि ट्रॉफी वो ही अपने हाथ से देना चाहते हैं, जिससे पहले भी BCCI और टीम इंडिया मना कर चुकी है. अब देखना होगा कि इसपर बीसीसीआई क्या एक्शन लेती है. ICC की अगली बड़ी बोर्ड मीटिंग 4 से 7 नवंबर के बीच दुबई में होने जा रही है, जहां भारतीय बोर्ड ट्रॉफी का मुद्दा भी उठ सकता है.

टीम इंडिया ने नकवी के हाथों से ट्रॉफी लेने से किया था इनकार

28 सितंबर को भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर एशिया कप का फाइनल जीता था. ACC अध्यक्ष होने के नाते नकवी ट्रॉफी देने स्टेडियम में पहुंचे भी थे, लेकिन टीम इंडिया ने उनसे ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था. इसके बाद नकवी ने ट्रॉफी वापस भिजवा दी और टीम इंडिया बिना ट्रॉफी के ही लौट गई. बाद में सूर्यकुमार यादव एंड टीम ने बिना ट्रॉफी के जीत सेलिब्रेट की.

भारतीय खिलाड़ियों ने ट्रॉफी सिर्फ इसलिए नहीं ली क्योंकि नकवी पाकिस्तान के गृह मंत्री भी हैं और उनका नाम भारत में आतंकवाद को सपोर्ट करने की खबरों से जुड़ा रहा है. वहीं, एशिया कप के दौरान भारत ने तीनों मैच पाकिस्तान से जीते, और तीनों बार भारतीय खिलाड़ियों ने पाक खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से भी इनकार कर दिया था.

ये भी पढ़ें- IND W vs NZ W: सेमीफाइनल के लिए भारत-न्यूजीलैंड में होगी जबरदस्त टक्कर, जानें प्लेइंग XI, हेड टू हेड और लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी डिटेल

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.