---Advertisement---

 
क्रिकेट

Most centuries in Test: कुमार संगाकार को पछाड़ा, अब सचिन से आगे निकलने के लिए Joe Root को चाहिए इतने शतक

Most centuries in Test: टेस्ट में सबसे ज्यादा शतकों का वर्ल्ड रिकॉर्ड फिलहास सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने अपने करियर में 51 सेंचुरी जमाई थीं. अब जो रूट उनका ये रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे...

Most centuries in Test
Most centuries in Test

Most centuries in Test: जो रूट इंग्लैंड के लिए रनमशीन बने हुए हैं. उनकी रफ्तार देखकर ऐसा लग रहा है कि टेस्ट क्रिकेट में उनके शतकों का वर्ल्ड रिकॉर्ड रूट तोड़ देंगे. भारत के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में रूट अब तक 3 सेंचुरी जमा चुके हैं. द ओवल में चल रहे आखिरी टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने 105 रनों की पारी खेली और इंग्लैंड को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया है. ये पारी उस वक्त आई जब 374 रनों के टारगेट का पीछा कर रही इंग्लिश टीम मुश्किल में थी. आखिरी दिन इंग्लैंड को अब जीत के लिए 35 रन चाहिए. उसके हाथ में 4 विकेट हैं.

जो रूट ने द ओवल में इंग्लैंड के लिए कमाल की बैटिंग की और अपने करियर का 39वां शतक जमाया और टेस्ट में सबसे ज्यादा सेंचुरी जमाने वाले दिग्गजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंच गए. उन्होंने श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगाकारा को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने अपने करियर में 38 शतक जमाए थे. अब रूट के निशाने पर रिकी पोंटिंग, जैक्स कैलिस और सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड है. आइए जानते हैं सचिन को पीछे छोड़े के लिए रूट को कितने शतक और चाहिए हैं.

---Advertisement---

13 शतक लगाए तो सचिन से आगे निकल जाएंगे रूट

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने 51 सेंचुरी जमाई हैं. वहीं रूट अब 39 शतक पूरे कर चुके हैं. उन्होंने सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 13 शतकों की और जरूरत है. रूट ने टेस्ट में 158 मैच खेले और 39 शतक, 66 अर्धशतक के दम पर 12400 रन बनाए हैं.

---Advertisement---

टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 5 दिग्गज

  • 1. सचिन तेंदुलकर- भारत के लिए 200 टेस्ट मैचों में 51 सेंचुरी जमाई हैं. इस दिग्गज के नाम 15,921 रन दर्ज हैं.
  • 2. जैक कैलिस- इस स्टार ऑलराउंडर ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 166 टेस्ट में 45 शतक जड़े हैं. उन्होंने 13,289 रन बनाए हैं.
  • 3. रिकी पोंटिंग- ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने अपने करियर के 168 टेस्ट में 41 सेंचुरी लगाईं. उनके नाम 13,378 रन हैं.
  • 4. जो रूट- दाएं हाथ का ये स्टार बैटर इंग्लैंड के लिए अब तक 158 टेस्ट मैचों में 39 शतक ठोक चुके हैं. उनके खाते में 13,543 रन हैं.
  • 5. कुमार संगकारा- श्रीलंका के लिए 134 टेस्ट में 38 सेंचुरी बनाई हैं. उन्होंने कुल 12,400 रन बनाए.

टेस्ट में क्यों खास होता है शतक?

टेस्ट क्रिकेट में शतक बनाना हमेशा ही खास होता है. ये सबसे लंबा और सबसे पुराना फॉर्मेट है, जिसमें बल्लेबाज की तकनीक, धैर्य और क्लास की असली परीक्षा होती है, अब तक कई महान बल्लेबाजों ने इस प्रारूप में लंबी पारियां खेली हैं, लेकिन कुछ ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने शतकों का अंबार लगाकर इतिहास रच दिया. इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर से लेकर जो रूट तक ऐसे नाम शामिल हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से लंबे समय तक दबदबा बनाए रखा और टेस्ट में शतकों के रियल किंग बने.

ये भी पढ़ें: ENG vs IND 5th Test: वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से 35 रन दूर इंग्लैंड, द ओवल में टूटेगा 122 साल पुराना ये महाकीर्तिमान

IND vs ENG: ‘इंजेक्शन लिया तुम’, शुभमन गिल के सवाल से परेशान हुए भारतीय फैंस, बढ़ गई ‘धड़कनें’

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.