---Advertisement---

 
क्रिकेट

Most Hundred for India in WTC: वो 7 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने WTC में लगाया शतकों का अंबार, नंबर 1 पर किसका कब्जा?

Most Hundred for India in WTC: इस वक्त भारत-वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का रोमांच चरम पर है. दिल्ली में दूसरा टेस्ट चल रहा है. दूसरे दिन कप्तान शुभमन गिल ने 129 रनों की कमाल पारी खेली और WTC में कुछ ऐसा कर दिया कि वो नंबर एक बन गए हैं. आइए जानते हैं भारत के लिए इस चैंपियनशिप में टॉप 7 शतकवीर कौन हैं.

Most Century for india in WTC history
Most Century for india in WTC history

Most Hundred for India in WTC: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का पहला सीजन 2019 में खेला गया था, इस बार चौथा सीजन चल रहा है. पहले दो फाइनल टीम इंडिया ने खेले लेकिन ट्रॉफी नहीं जीत पाए. तीसरे सीजन का फाइनल ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका के बीच हुआ था. पिछले 6 साल में इस चैंपियनशिप में भारत के 7 बल्लेबाजों ने रनों की बारिश की है. इन सातों के नाम सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी शामिल है. मौजूदा दौर में शुभमन गिल ने भारतीय टेस्ट बल्लेबाजी को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है.

शुभमन गिल लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए वह अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले ये रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम था, जिन्होंने 9 सेंचुरी जमाई थीं. आइए नजर डालते हैं उन भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट पर, जिन्होंने WTC इतिहास में सबसे ज्यादा शतक ठोके हैं.

---Advertisement---

WTC इतिहास में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज (Most Hundred for India in WTC history)

  • 10* – शुभमन गिल (71 पारियां)
  • 9- रोहित शर्मा (69 पारियां)
  • 7- यशस्वी जायसवाल (48 पारियां)
  • 6- ऋषभ पंत (67 पारियां)
  • 6- केएल राहुल (57 पारियां)
  • 5- रवींद्र जडेजा (69 पारियां)
  • 5- विराट कोहली (79 पारियां)

पूरी दुनिया में कौन है WTC में शतकों का असली किंग?

अगर पूरी दुनिया की बात करें तो आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में शतकों के किंग इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट हैं, जिन्होंने 2019 से लेकर अब तक इस टूर्नामेंट में रनों की बारिश की है. रूट के नाम सबसे ज्यादा 21 सेंचुरी हैं. उन्होंने इंग्लिश टीम के लिए 69 टेस्ट में 52 प्लस की औसत से 6080 रन किए हैं, जो सबसे ज्यादा हैं. रूट के आसपास भी कोई नहीं है.

---Advertisement---

ये भी पढ़ें: PAK vs SA 1st Test: 38 साल के खिलाड़ी का डेब्यू लगभग तय, लाहौर टेस्ट के लिए पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11 देखिए

Women ODI World Cup 2025: ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी टीम इंडिया, वर्ल्ड कप के इतिहास में किसका पलड़ा है भारी?

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.