Cricket Records: क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा 59 बार शून्य पर out होने वाला क्रिकेटर कौन?
Muttiah Muralitharan Records: श्रीलंका के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन ने करियर में कई रिकॉर्ड बनाए, जिन्हें सदियों तक याद रखा जाएगा. उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज है, जिसके बारे में बहुत की कम लोग जानते हैं.
Muttiah Muralitharan Records: मुथैया मुरलीधरन…ये वो नाम है, जो क्रिकेट इतिहास में अमर हो गया. श्रीलंका टीम के इस दिग्गज स्पिनर ने 1992 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था, उन्होंने अपने करियर का आखिरी मैच भारत के खिलाफ खेला. करीब 18 साल के लंबे करियर में इस दिग्गज ने अपनी फिरकी से क्रिकेट की दुनिया में तहलका मचाया और कई कीर्तिमान गढ़े.
मुरलीधरन का नाम इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में दर्ज है. उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 800 विकेट लेकर नया कीर्तिमान स्थापित किया था, जो आज भी कायम है. मुरलीधरन को रिकॉर्ड का बादशाह भी कहा जाता है, लेकिन उनके करियर में एक ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज है, जो कोई भी क्रिकेटर अपने नाम नहीं करना चाहेगा.
मुथैया मुरलीधरन के नाम दर्ज है ये शर्मनाक रिकॉर्ड
दरअसल, मुथैया मुरलीधरन ने श्रीलंका क्रिकेट की तस्वीर को पूरी तरह से बदला था. इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने कुल 1347 विकेट लिए हैं. उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज है. वो पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा 59 बार शून्य पर आउट हुए हैं.
मुरलीधरन के करियर की झलक
- टेस्ट क्रिकेट: 133 मैच, 800 विकेट
- वनडे क्रिकेट: 350 मैच, 534 विकेट
- टी20 क्रिकेट: 12 मैच, 13 विकेट
- आईपीएल करियर: 66 मैच, 63 विकेट
कहां हुआ था मुरलीधरन का जन्म?
मुरलीधरन वर्ल्ड क्लास स्पिनर थे. उनका जन्म 17 अप्रैल 1972 को श्रीलंका (Sri Lanka) के कैंडी शहर में हुा. इस लीजेंड के पूर्वज भारत के तमिलनाडु से जाकर श्रीलंका में बस गए. मुरलीधरन की पत्नी भी तमिलनाडु की रहने वाली हैं. दो दशक तक मुरलीधरन ने दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों को अपनी फिरकी पर नचाया है.