---Advertisement---

 
क्रिकेट

Most fifties in IPL 2025: इस सीजन सबसे ज्यादा फिफ्टी जमाने वाले 10 बल्लेबाज, नंबर 1 पर है ये दिग्गज

Most fifties in IPL 2025: आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा फिफ्टी किस खिलाड़ी ने बनाई हैं? अगर आप भी इस सवाल का जवाब तलाश रहे हैं तो यह आर्टिक आपके काम का. जानिए सबसे ज्यादा अर्धशतक जमाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों में कौन-कौन शामिल है.

Most fifties in IPL 2025
Most fifties in IPL 2025

Most fifties in IPL 2025: भारत में इन दिनों आईपीएल 2025 की धूम है. जिन खिलाड़ियों ने इस सीजन बल्ले से कमाल किया है उनमें विराट कोहली का नाम भी शामिल है. इस दिग्गज ने आरसीबी के लिए ओपनिंग करते हुए कई मैच विनिंग पारियां खेली हैं. कोहली पूरे रंद में दिख रहे हैं. उनकी टीम भी बढ़िया प्रदर्शन कर रही है. अब तक हुए 10 मैचों में आरसीबी ने 7 जीते और प्वाइंट टेबल में नंबर 1 पर काबिज है. ये टीम प्लेऑफ की रेस में सबसे मजबूत और सबसे आगे दिख रही है. कोहली के नाम इस सीजन सबसे फिफ्टी का रिकॉर्ड भी दर्ज है.

दरअसल, आईपीएल 2025 के इस सीजन में विराट कोहली का प्रदर्शन जबरदस्त रहा है. उन्होंने अब तक 10 मैचों की 10 पारियों में कुल 443 रन बनाए हैं. उनकी बैटिंग में निरंतरता देखते ही बनती है. कोहली ने 6 फिफ्टी जमाई हैं. उनका हाई स्कोर 73 रन है, उनकीConsistency और फॉर्म टीम के लिए बेहद अहम साबित हो रही है. विराट के बाद सबसे ज्यादा फिफ्टी ठोकने के मामले में साई सुदर्शन हैं, जिन्होंने 9 मैचों में 5 अर्धशतक जमाए हैं.

---Advertisement---

IPL 2025 में सबसे ज्यादा फिफ्टी किसने लगाईं?

  • विराट कोहली- 10 मैचों में 6 फिफ्टी
  • साई सुदर्शन- 9 मैचों में 5 फिफ्टी
  • यशस्वी जायसवाल- 10 मैचों में 5 फिफ्टी
  • जोस बटलर- 9 मैचों में 4 फिफ्टी
  • निकोलस पूरन- 10 मैचों में 4 फिफ्टी
  • शुभमन गिल- 9 मैचों में 4 फिफ्टी
  • मिचेल मार्श- 9 मैचों में 4 अर्धशतक
  • श्रेयस अय्यर- 10 मैचों में 4 पचास
  • एडेन मार्करम- 10 मैचों में 4 फिफ्टी
  • सूर्यकुमार यादव- 10 मैचों में 3 अर्धशतक

लगातार दूसरी बार ऑरेंज कैप जीतेंगे विराट?

विराट कोहली ने आईपीएल 2024 में आरसीबी के लिए 15 मैचों में 741 रन बनाए थे और ऑरेंज कैप अपने नाम की थी. इस बार भी कोहली इस कैप की रेस में चल रहे हैं. वो फिलहाल 10 मैचों में 443 रनों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. उनके आगे साई सुदर्शन हैं, जिन्होंने 9 मैचों में 456 रन किए हैं. विराट के पास सुदर्शन से आगे निकलकर ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाने का बढ़िया मौका है, क्योंकि कोहली टीम को लीग स्टेज के अभी 14 मैच और खेलना है. इसके बाद अगर आरसीबी आगे जाती है तो उसके पास 1-2 मैच और भी होंगे.

---Advertisement---

टीम इंडिया के जापान दौरे की तारीखों का ऐलान, टी20 टूर्नामेंट में पाकिस्तान का नाम शामिल

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 के तारीखों का ऐलान, इस ऐतिहासिक मैदान पर होगा फाइनल

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.