---Advertisement---

 
क्रिकेट

Most hundreds in Test: बदल गई टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक ठोकने वाले 5 दिग्गजों की लिस्ट, इंग्लैंड के इस धुरंधर ने मारी धांसू एंट्री

Most hundreds in Test: टेस्ट क्रिकेट का इतिहास करीब 148 साल पुराना है. इस बीच कई खिलाड़ी आए और गए. कुछ अमर हो गए तो कुछ गुमनाम. हम आपके लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाकर महान खिलाड़ी बने दिग्गजों की लिस्ट लाए हैं.

Most hundreds in Test
Most hundreds in Test

Most hundreds in Test: फॉर्मेट कोई भी हो शतक लगाना बड़ी बात होती है. जब शतक टेस्ट में आए तो यह और भी खास बन जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस फॉर्मेट में बल्लेबाजों की अग्नि परीक्षा होती है. उन्हें धैर्य के साथ ना सिर्फ क्रीज पर वक्त बिताना होता है बल्कि रन भी बनाना होता है. क्रिकेट इतिहास में 5 ऐसे दिग्गज हुए हैं, जिन्होंने टेस्ट में शतकों का अंबार लगाया है. इनमें 4 तो रिटायर हो चुके हैं, लेकिन एक दिग्गज अभी भी जलवा दिखा रहा है, जिसनें टीम इंडिया के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के चौथे मैच की पहली पारी में शतक ठोका और टॉप 5 शतकवीरों की लिस्ट में खलबली मचा दी. ये कोई और नहीं बल्कि जो रूट हैं, जो अब टेस्ट इतिहास में टॉप 5 शतकवीरों के लिस्ट में शामिल हो गए हैं.

शतकवीरों की लिस्ट में अब जो रूट भी धीरे-धीरे कदम जमा रहे हैं. 38 टेस्ट शतक के साथ उन्होंने कुमार संगकारा की बराबरी कर ली है और अब उनके सामने सिर्फ पॉंटिंग, कैलिस और तेंदुलकर जैसे दिग्गज हैं.

---Advertisement---

51 शतक- सचिन तेंदुलकर (329 पारियां)

क्रिकेट का भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट में शतकों के रियल किंग हैं. उनके नाम 51 टेस्ट सेंचुरी हैं, यह एक ऐसा रिकॉर्ड है, जिसका टूटना असंभव सा लगता है.

---Advertisement---

45 शतकृ- जैक्स कैलिस (280 पारियां)

साउथ अफ्रीका के इस ऑलराउंडर ने बल्ले और गेंद दोनों से टेस्ट क्रिकेट में सालों तक जलवा दिखाया. उन्होंने 45 शतकत बनाए और 292 विकेट भी लिए.

41 शतक- रिकी पोंटिंग (287 पारियां)

ऑस्ट्रेलिया के सफलतम कप्तानों में से एक रिकीपोंटिंग बड़ी पारियां खेलेन के लिए पहचानेग ए. उन्होंने कंगारू टीम के लिए टेस्ट में हमेशा टॉप ऑर्डर पर जिम्मेदारी निभाई और कई ऐतिहासिक जीत दिलाईं. पूरे करियर में उन्होंने 41 टेस्ट शतक जमाए थे.

38 शतक कुमार संगकारा (233 पारियां)

श्रीलंका के इस स्टाइलिश लेफ्ट हैंडर ने कम पारियों में 38 शतक जड़ दिए थे. उनका फुटवर्क, टाइमिंग और लंबी पारियां खेलने की काबिलियत उन्हें सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में शामिल करती है. उनके नाम टेस्ट की 233 पारियों में 38 सेंचुरी शामिल हैं.

38 शतक- जो रूट (286 पारियां)

इंग्लैंड के जो रूट अब धीरे-धीरे इन दिग्गजों के क्लब में पहुंचने वाले हैं. 286 पारियों में 38 शतक लगाकर उन्होंने दिखा दिया कि वो भी इस खेल के सबसे भरोसेमंद नामों में से एक हैं. रूट इंग्लैंड के टॉप रन स्कोरर भी हैं. वो एक दीवार की तरह क्रीज पर खड़े हो जाते हैं, जिन्हें आउट करना बेहद मुश्किल होता है.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: मैनचेस्टर के मैदान पर बेन स्टोक्स ने रचा इतिहास, 89 साल बाद किया ये कारनामा

IND vs ENG: क्या जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट से लेंगे संन्यास? दिग्गज के बयान ने मचाई खलबली

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.