---Advertisement---

 
क्रिकेट

Most match Win in Asia Cup history: टीम इंडिया ने रचा इतिहास, श्रीलंका को पछाड़ इस मामले में बन गई नंबर 1

Most match Win in Asia Cup history: कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम इंडिया ने कमाल किया है. उसने ना सिर्फ एशिया कप 2025 के फाइनल में जगह बनाई बल्कि इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने का नया रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. इससे पहले ये रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम था.

Most match Win in Asia Cup history
Most match Win in Asia Cup history

Most match Win in Asia Cup history: टीम इंडिया इस वक्त गजब के फॉर्म में है. एशिया कप 2025 में इसका नजारा साफ दिख रहा है. लगातार 5 मैच जीतकर भारतीय टीम ने फाइनल में एंट्री कर ली है. 24 सितंबर को उसने बांग्लादेश को 41 रनों से हराया और फाइनल में धमाकेदार एंट्री मारी. इस एंट्री के साथ ही उसने श्रीलंका का एक महारिकॉर्ड तोड़ दिया. टीम इंडिया अब एशिया कप के इतिहास में चाहे वह टी20 हो या वनडे में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बन चुकी है.

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए सुपर-4 मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को एकतरफा अंदाज में हराया. पहले भारत ने 20 ओवरों में बैटिंग करते हुए 6 विकेट खोकर 168 रन बनाए, फिर बांग्लादेश को 19.3 ओवर में 127 रनों पर समेट दिया और 41 रनों से जीत हासिल की. यह एशिया कप के इतिहास में टीम की 47वीं जीत थी, जिसके दम पर उसने श्रीलंका को पछाड़ दिया.

---Advertisement---

एशिया कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड कल तक श्रीलंका के नाम था, जिसने 71 मुकाबलों में 47 जीत दर्ज की थीं. पाकिस्तान इस सूची में 36 जीत के साथ तीसरे स्थान पर है. अब भारत 48 जीत के साथ नंबर एक पर काबिज हो गया है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में यह मुकाम हासिल हो सका है. भारत ने 70 मैचों में से 48 मैच जीते हैं.

---Advertisement---

एशिया कप में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाली टीमें

  • भारत- 48
  • श्रीलंका- 47
  • पाकिस्तान- 36
  • बांग्लादेश- 15

एशिया कप 2025 में एक भी मैच नहीं हारी टीम इंडिया

टीम इंडिया का एशिया कप 2025 में टीम इंडिया अब तक अजेय है. उसने एक भी मैच नहीं हारा. पहले ग्रुप स्टेज के तीनों मैच जीते, फिर सुपर 4 के पहले दो मैच जीत लिए. अब आखिरी मैच श्रीलंका के खिलाफ 26 सितंबर को होगा जो महज एक औपचारिकता है, क्योंकि लगातार 5 मैच जीतकर सूर्या ब्रिगेड को फाइनल का टिकट पहले ही मिल चुका है. 28 सितंबर को एशिया कप 2025 का फाइनल होना है.

फाइनल में कौन भिड़ेगा?

अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर फाइनल में भारत से कौन भिड़ेगा? तो इसके लिए 2 टीमें टक्कर में हैं. पाकिस्तान और बांग्लादेश. इन दोनों के बीच 25 सितंबर यानी आज दुबई में मैच होना है, जो भी यह मुकाबला जीतेगा वो भारत के साथ फाइनल खेलेगा. एशिया कप के इतिहास में कभी भी भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल नहीं खेला गया है, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस बार क्या ये संभव हो पाएगा?

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: हारिस रऊफ- साहिबजादा के खिलाफ BCCI ने उठाया बड़ा कदम, एंडी पायक्रॉफ्ट करेंगे फैसला

IND vs BAN: अभिषेक ने बल्ले, तो कुलदीप ने गेंद से बरपाया कहर, बांग्लादेश को हराकर भारत ने कटाया फाइनल का टिकट

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.