---Advertisement---

 
क्रिकेट

Most ODI For India: वो तीन महिला क्रिकेटर, जिन्होंने भारत के लिए खेले 150 वनडे, लिस्ट में एक गेंदबाज भी शामिल

Most ODI For India: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 150 वनडे मैच खेलने का कारनामा किया है. वह ऐसा करने वाली तीसरी भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं. यहां जानिए भारत के लिए 150 वनडे मैच खेलने वाले तीन खिलाड़ी कौन-कौन हैं?

Harmanpreet Kaur
Harmanpreet Kaur

Most ODI For Indian Women’s Cricket Team: किसी भी खिलाड़ी के लिए अपने देश के लिए खेलना गौरव की बात होती है और जब वह खिलाड़ी लंबे समय तक फिट रहकर टीम के लिए खेलता है तो वह एक पीढ़ी को प्रेरित करता है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम के इतिहास में भी कई ऐसे खिलाड़ी हुए हैं, जिन्होंने लंबे समय तक टीम के लिए खेला और नया कीर्तिमान रचा है.

ऐसे में आज हम आपको उन 3 भारतीय महिला क्रिकेटरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने 150 से ज्यादा वनडे मैच खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. इस लिस्ट में एक गेंदबाज का नाम भी शामिल है. इन दिग्गज खिलाड़ियों ने न सिर्फ लंबे वक्त तक टीम का प्रतिनिधित्व किया, बल्कि टीम इंडिया के लिए लगातार योगदान भी देती रहीं और यह कारनामा किया है.

---Advertisement---

1. मिताली राज

भारतीय महिला क्रिकेट का जिक्र होते ही सबसे पहला नाम मिताली राज का आता है. मिताली ने सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में महिला वनडे क्रिकेट को नई पहचान दिलाई है. उन्होंने महिला वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली खिलाड़ी हैं.

साल 1999 में डेब्यू करने वाली मिताली ने लगभग दो दशक तक भारत की सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज रहीं. उन्होंने अपने करियर में कुल 232 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 50.368 की औसत से कुल 7805 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 7 शतक और 64 अर्धशतक लगाए.

---Advertisement---

2. झूलन गोस्वामी

टीम इंडिया की पूर्व तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी को महिला क्रिकेट की सबसे सफल गेंदबाजों में गिना जाता है. झूलन ने 2002 से लेकर 2022 तक भारतीय टीम के लिए खेला और इस दौरान वो पूरी दुनिया की बल्लेबाजों के लिए एक खौफ बनी रहीं.
झूलन न सिर्फ भारत के लिए, बल्कि पूरी दुनिया में दूसरी सबसे ज्यादा वनडे खेलने वाली खिलाड़ी हैं. उन्होंने अपने करियर में कुल 204 वनडे मैच खेला और 14.61 की औसत से 255 विकेट अपने नाम किए. उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 6/31 का रहा.

3. हरमनप्रीत कौर

भारत के लिए 150 वनडे मैच खेलने वाली खिलाड़ियों की लिस्ट में अब मौजूदा भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर भी शामिल हो गई हैं. वह भारत के लिए तीसरी सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाली खिलाड़ी भी बन गई हैं. हरमनप्रीत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले के लिए मैदान पर उतरने के साथ यह उपलब्धि हासिल किया है.

उन्होंने अब तक भारत के लिए खेले 150 वनडे मैचों में 37.43 की औसत से 4080 रन बनाए हैं. उनके नाम वनडे में 7 शतक और 60 अर्धशतक दर्ज है. हरमनप्रीत की सबसे बड़ी पारी 2017 वर्ल्ड कप में आई थी, जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 171 रन ठोके थे.

भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे खेलने वाली महिला क्रिकेटर

खिलाड़ीवनडे मैच
मिताली राज232
झूलन गोस्वामी204
हरमनप्रीत कौर150
अंजुम चोपड़ा127
अमिता शर्मा116
दीप्ति शर्मा110
स्मृति मंधाना106

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025: IND vs PAK मैच में ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11, जानें क्या होंगे बदलाव

    HISTORY

    Written By

    Sanjeet Kumar


    Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.