IPL 2025: आईपीएल 2025 अपना आधा पड़ाव पार कर चुका है. अब तक 36 मैच हो चुके हैं. हर टीम कम से कम 7 मैच पूरे कर चुकी है. इतने मैचों के दौरान 5 ऐसे खिलाड़ी रहे, जिन्होंने अपनी बैटिंग से सभी का दिल जीता और टीम के लिए मैच विनर साबित हुए. इस लिस्ट में 2 भारतीय जबकि तीन विदेशी बल्लेबाज शामिल हैं. ये खिलाड़ी लगभग हर मैच में रनों की बारिश करके विरोधियों के लिए खतरा बन रहे हैं. आइए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल है.
Orange Cap Battle : Nicholas Pooran Outshines Sai Sudharsan in a Close Contest for IPL 2025’s Top Batting Spot. #OrangeCap #IPL2025 @IPL pic.twitter.com/pWeCi7styV
---Advertisement---— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) April 20, 2025
IPL 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
1. निकोलस पूरन (Nicholas Pooran)
बाएं हाथ के निकोलस पूरन इस सीजन में अब तक के सबसे धमाकेदार बल्लेबाज साबित हुए हैं. उन्होंने 8 मैचों में 52.57 की औसत और 205.59 के स्ट्राइक रेट से 368 रन बनाए हैं. 30 चौके और 31 छक्कों के साथ उन्होंने गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है. उनकी पारी टीम के लिए बड़े स्कोर खड़ा करने में अहम रही है. पूरन इस सीजन लखनऊ के लिए तीसरे नंबर पर आकर तेजी से रन बना रहे हैं.
2. साई सुदर्शन (Sai Sudharsan)
बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन ने 7 मैचों में 52.14 की औसत और 153.36 के स्ट्राइक रेट से 365 रन बनाए है. इस सीजन के पहले 7 मैचों में उन्होंने 36 चौके और 14 छक्के जड़े हैं, जो उनकी तकनीकी और आक्रामकता का मिश्रण दिखाते हैं. उनकी कंसिस्टेंसी ने टीम को कई बार मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाला है. वह इस सीजन के उभरते सितारों में से एक हैं.
3. जोस बटलर (Jos Buttler)
इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर ने 7 मैचों में 63.00 की औसत और 164.06 के स्ट्राइक रेट से 315 रन बनाए हैं. इस बल्लेबाज ने 7 मैचों में 32 चौके और 13 छक्के लगाए और विपक्षी टीम के लिए खतरा बने. उनकी पारी की शुरुआत टीम को मजबूत आधार देती है. बटलर उन खिलाड़ियों में शुमार हैं, जो बड़े मैचों में अपने आक्रामक खेल से गेम बदलने की क्षमता रखते हैं. इस सीजन वो जीटी के लिए कमाल कर रहे हैं.
4. यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal)
यशस्वी जायसवाल ने 8 मैचों में 38.38 की औसत और 139.55 के स्ट्राइक रेट से 307 रन बनाए हैं. उन्होंने 25 चौके और 17 छक्के जड़े हैं, जो उनकी शानदार फॉर्म को दर्शाता है.वह टॉप ऑर्डर में तेजी से रन बनाकर आरआर टीम को बेहतरीन शुरुआत देते हैं. उनकी आक्रामकता और निरंतरता टीम के लिए बड़ा प्लस प्वाइंट रही है.
5. मिशेल मार्श (Mitchell Marsh)
दाएं हाथ के स्टार ओपनर मिशेल मार्श ने लखनऊ टीम के लिए 7 मैचों में 42.71 की औसत और 167.98 के स्ट्राइक रेट से 299 रन बनाए है. उन्होंने 30 चौके और 17 छक्कों के साथ उन्होंने अपनी पावर हिटिंग का प्रदर्शन किया है. वह अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण रन जुटाने वाले खिलाड़ी साबित हुए हैं.
ये भी पढ़ें: PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी की गुगली से जय शाह ‘क्लीन बोल्ड’, BCCI की वर्ल्ड कप मेज़बानी पर लटकी तलवार!