---Advertisement---

 
क्रिकेट

PAK का इकलौता खिलाड़ी, जिसे पीछे नहीं छोड़ पाए विराट, हमेशा सताएगा ये ‘अधूरा रिकॉर्ड’?

Most Runs in Test Cricket: विराट कोहली ने क्रिकेट में रिकॉर्ड की बारिश की. उनके नाम कई ऐतिहासिक उपलब्धियां हैं, लेकिन टेस्ट में सबसे ज्यादा रनों के मामले में वो पाकिस्तानी दिग्गज को पीछे नहीं छोड़ पाए. पूरे करियर उन्हें कहीं ना कहीं ये रिकॉर्ड सताएगा.

Virat Kohli lagged behind Yunus Khan
Virat Kohli lagged behind Yunus Khan

Most Runs in Test Cricket: ‘अगर सब कुछ मिल जाएगा जिंदगी में तो तमन्ना किसकी करोगे, कुछ अधूरी ख्वाहिशें ही तो जिंदगी जीने का मजा देती है’. भले ही यह लाइनें लोगों को मोटिवेट करती हैं, लेकिन क्रिकेट की दुनिया से इनका कोई वास्ता नहीं है. खासकर विराट कोहली से, जिन्होंने 36 साल की उम्र में संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया है. कोहली के सामने इस फॉर्मेट में ऐसे कई रिकॉर्ड थे, जिन्हें वो आसानी से तोड़ सकते थे, लेकिन अब सबकुछ अधूरा रह गया.

वैसे तो विराट कोहली हमेशा ही पाकिस्तान टीम पर भारी पड़े हैं. रिकॉर्ड की बात करें तो तीनों फॉर्मेट में उनके सामने कोई भी पाकिस्तान क्रिकेटर नहीं टिकता, लेकिन एक ऐसा रिकॉर्ड है, जिसमें वो एकमात्र पाकिस्तान क्रिकेटर को पीछे नहीं छोड़ पाए. ये रिकॉर्ड है टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने का, जिसमें पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज यूनुस खान कोहली से आगे हैं.

---Advertisement---

कितना पीछे रहे विराट कोहली?

जब हम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट देखते हैं तो नंबर एक पर सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 200 मैचों में 15921 रन किए हैं. इस लिस्ट में 15वें नंबर पर यूनुस खान का नाम है, जिन्होंने 118 मैचों में 10099 रन बनाए हैं. विराट कोहली का 19वां स्थान है, जिनके नाम 123 मैचों में 9230 रन हैं. कोहली अगर अपने करियर में 869 और बना लेते तो यूनुस से आगे निकल जाते, लेकिन अब ये संभव नहीं है, क्योंकि विराट संन्यास ले चुके हैं.

---Advertisement---

शतक और फिफ्टी में भी पीछे रह गए विराट कोहली

पाकिस्तान क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज यूनुस खान सिर्फ टेस्ट रन के मामले में विराट से आगे नहीं हैं. उन्होंने शतक और अर्धशतक भी विराट से ज्यादा लगाए हैं. यूनुस के नाम 118 मैचों में 52.05 की औसत से 10099 रन हैं. उनके नाम 34 शतक और 33 फिफ्टी दर्ज हैं. वहीं कोहली के नाम 123 मैचों में 46.85 की औसत से 9230 रन हैं, कोहली ने 30 शतक और 31 फिफ्टी जमाई हैं.

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 15 खिलाड़ियों की लिस्ट

खिलाड़ी नाममैचरनशतक
सचिन तेंदुलकर (IND)20015,92151
रिकी पोंटिंग (AUS)16813,37841
जैक्स कैलिस (SA)16613,28945
राहुल द्रविड़ (IND)16413,28836
जो रूट (ENG)15212,97236
एलिस्टर कुक (ENG)16112,47233
कुमार संगकारा (SL)13412,40038
ब्रायन लारा (WI)13111,95334
शिवनारायण चंद्रपॉल (WI)16411,86730
महेला जयवर्धने (SL)14911,81434
एलन बॉर्डर (AUS)15611,17427
स्टीव वॉ (AUS)16810,92732
स्टीव स्मिथ (AUS)11610,27136
सुनील गावस्कर (IND)12510,12234
यूनुस खान (PAK)11810,09934

ये भी पढ़ें: विराट के संन्यास से ‘अमर’ हो गया सचिन तेंदुलकर का ये रिकॉर्ड, अब कभी नहीं टूटेगा?

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.