---Advertisement---

 
क्रिकेट

Shubman Gill ने रच दिया इतिहास, ऋषभ पंत का महारिकॉर्ड टूटा, रोहित-विराट से कहीं आगे निकले

IND vs WI 2nd Test, Shubman Gill: कप्तान बनने के बाद से ही शुभमन गिल रन मशीन बने हुए हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में 35 रन बनाते ही उन्होंने इतिहास रच दिया. गिल अब WTC के इतिहास में भारत के नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं.

Shubman Gill
Shubman Gill

IND vs WI 2nd Test, Shubman Gill: भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने एक बार फिर अपने बल्ले से इतिहास रच दिया है. इंग्लैंड दौरे से मिली कप्तानी के बाद से उनका प्रदर्शन शानदार रहा है और अब वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में उन्होंने एक और बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है.

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में 35 रन पूरे करते ही शुभमन गिल ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के इतिहास में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने यह उपलब्धि हासिल करते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को पीछे छोड़ दिया. इतना ही नहीं उन्होंने बतौर कप्तान एक हजार रन भी पूरे कर लिए हैं.

---Advertisement---

शुभमन गिल के नाम 2700 प्लस रन

अब शुभमन गिल के WTC में 2,732 रन हो गए हैं, जो उन्होंने सिर्फ 71 पारियों में बनाए हैं. इससे पहले ऋषभ पंत ने 67 पारियों में 2,731 रन बनाए थे. इस शानदार प्रदर्शन के साथ शुभमन अब भारत की ओर से इस टूर्नामेंट में नंबर-1 रन स्कोरर बन गए हैं. टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट नीचे दी गई है.

WTC के इतिहास में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 स्टार

  • शुभमन गिल- 2,732 रन (71 पारियां)
  • ऋषभ पंत- 2,731 रन (67 पारियां)
  • रोहित शर्मा- 2,716 रन (69 पारियां)
  • विराट कोहली- 2,540 रन
  • रवींद्र जडेजा- 2,180 रन

मैच का हाल

अगर मैच की बात करें तो टीम इंडिया पहली पारी में बैटिंग कर रही है. दूसरे दिन के लंच तक उसने 427 रन बना लिए हैं. 116 ओवर का खेल हुआ है. कप्तान गिल 135 बॉल पर 75 जबकि ध्रुव जुरेल 7 रनों पर नाबाद हैं. यशस्वी जायसवाल 175, केएल राहुल 38 और नीतीश कुमार रेड्डी 43 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं. तीनों विकेट जोमेल वारिकन को मिले हैं. इस मुकाबले में विंडीज बैकफुट पर दिख रही है. 

ये भी पढ़ें: IND vs WI 2nd Test: यशस्वी जायसवाल ने अपने ही पैरों पर मारी कुल्हाड़ी, दोहरे शतक से चूके, रन आउट देख सभी हैरान

Ranji Trophy 2025-26: यूपी की 17 सदस्यीय टीम का ऐलान, रिंकू सिंह नहीं ये खिलाड़ी बना कप्तान

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.