ICC Tournaments में टीम इंडिया के 5 किंग, ऋषभ पंत की एंट्री, कौन है नंबर 1?
ICC Tournaments: भारत के लिए आईसीसी टूर्नामेंट में 3 बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिला है. इन तीनों ही खिलाड़ियों ने हर टूर्नामेंट में टीम इंडिया के लिए कमाल का प्रदर्शन किया. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का नाम इस लिस्ट में नया जुड़ा है.
ICC Tournaments: क्रिकेट जगत में कई बड़ी टीमें हैं और आईसीसी टूर्नामेंट में ये सभी टीमें खिताब जीतने के लिए आमने-सामने होती हैं. विश्व की इन सभी बड़ी टीमों के बीच आईसीसी टूर्नामेंट में रोमांचक मुकाबले होते हैं. ऐसे में वही खिलाड़ी इन टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर पाते हैं जो तकनीकी रूप से सक्षम हो और मजबूत मानसिकता के हों. भारतीय टीम बीते कुछ सालों से आईसीसी टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन कर रही है. इसमें 3 भारतीय बल्लेबाजों का अहम योगदान रहा है. इस लिस्ट में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की नई एंट्री हुई तो वहीं किंग कोहली सबसे सबसे टॉप पर हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि हम किस बारे में बात कर रहे हैं.
WTC में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 3 संस्करण हो चुके हैं और टीम इंडिया 2 बार फाइनल खेल चुकी है. इस दौरान भारत के लिए इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में ऋषभ पंत टॉप पर हैं. इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही सीरीज में उन्होंने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ते हुए ये मुकाम हासिल किया है. उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 38 मैचों की 67 पारियों में अभी तक 2731 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका औसत 43.34 का रहा है. साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पंत के नाम 6 शतक और 16 अर्धशतक भी दर्ज हैं.
| टूर्नामेंट | खिलाड़ी का नाम | रन |
|---|---|---|
| वनडे विश्व कप (ODI WC) | सचिन तेंदुलकर | 2,278 रन |
| टी20 विश्व कप (T20 WC) | विराट कोहली | 1,292 रन |
| चैंपियंस ट्रॉफी (CT) | विराट कोहली | 747 रन |
| वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) | ऋषभ पंत | 2,731 रन |
| कुल मिलाकर (कम्बाइंड) | विराट कोहली | 6,451 रन |
वनडे विश्व कप में तेंदुलकर का ‘राज’
क्रिकेट जगत में भगवान के नाम से पहचाने जाने वाले महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर वनडे विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 6 वनडे विश्व कप खेले हैं जिसके 45 मैचों में उनके नाम 56.95 की शानदार औसत के साथ 2278 रन हैं. इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं.
किंग कोहली हैं नंबर 1
आईसीसी टूर्नामेंट में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली रन बनाने के मामले में सबसे ऊपर हैं. सभी आईसीसी टूर्नामेंट को कम्बाइन करें तो विराट कोहली के नाम भारत के लिए सबसे ज्यादा रन हैं. टी20, चैंपियंस ट्रॉफी, वनडे विश्व कप और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में मिलाकर उन्होंने 6,451 रन बनाए हैं. वनडे विश्व कप में विराट कोहली के नाम 37 मैचों में 1795 रन दर्ज हैं. इसके अलावा टी20 विश्व कप में उन्होंने खेले 33 मैचों में 1292 रन बनाए हैं और चैंपियंस ट्रॉफी में उनके नाम 747 रन दर्ज हैं. हर आईसीसी टूर्नामेंट में उनका बल्ला जमकर गरजता है और इसलिए ही दुनिया के किसी भी गेंदबाज के लिए उनका विकेट सबसे अहम होता है.