---Advertisement---

 
क्रिकेट

Tim David vs Dewald Brevis: टिम डेविड या डेवाल्ड ब्रेविस? 2025 में किसके आंकड़े बेहतर?

Tim David vs Dewald Brevis: साल 2025 आधे से ज्यादा बीत चुका है. इस साल टी20 क्रिकेट में 2 विस्फोटक बल्लेबाजों के नाम की धूम रही. यह दोनों ही फिनिशर के रोल में नजर आए हैं. आइए जानते हैं इनमें से कौन किस पर भारी है.

Tim David or Dewald Brevis
Tim David or Dewald Brevis

Tim David vs Dewald Brevis: क्रिकेट में टी20 फॉर्मेट सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. इस दौर में 20-20 ओवरों वाले इस खेल में बल्लेबाजों का विस्फोटक अंदाज दिखता है.साल 2025 में इस फॉर्मेट ने कई युवा और धाकड़ खिलाड़ियों को चमकने का मौका दिया. इस वक्त जिन 2 नामों की धूम है, वो ऑस्ट्रेलियाई फिनिशर टिम डेविड और दक्षिण अफ्रीकी सनसनी डेवाल्ड ब्रेविस हैं. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने पिछले 8 महीने में शानदार प्रदर्शन किया है. आइए जानते हैं आंकड़ों के हिसाब से कौन आगे है

2025 में टिम डेविड ने क्या किया?

साल 2025 में टिम डेविड कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं. इस साल उन्होंने टी20 के 34 मैचों में 46.88 की औसत से 797 रन बनाए हैं, जिनमें 1 शतक और 5 फिफ्टी शामिल हैं. डेविड दुनिया भर की टी20 लीग खेलते हैं, जहां वो चोके-छक्कों की बारिश करते हैं. उन्होंने यह मैच ऑस्ट्रेलिया को मिलाकर कुल 6 टीमों के लिए खेले हैं, जिनमें आरसीबी भी शामिल है. वो आईपीएल 2025 में चैंपियन बनी आरसीबी का हिस्सा थे.

---Advertisement---

2025 में डेवाल्ड ब्रेविस ने क्या किया?

साल 2025 में ये खिलाड़ी रन मशीन बना हुआ है. आईपीएल 2025 से लेकर साउथ अफ्रीका के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू करने तक डेवाल्ड ने बल्ले से तबाही मचाई है. वो 34 मैचों की 30 पारियों में 43.26 की औसत और 186.32 के स्ट्राइक रेट से 995 रन बना चुके हैं, जिनमें 6 फिफ्टी और 1 शतक शामिल है.

---Advertisement---

किसने बनाए सबसे ज्यादा रन?

दाएं हाथ के लंबे-चौके विस्फोटक बैटर टिम डेविड ने 2025 में अब तक कुल 797 रन बनाए हैं, जबकि ब्रेविस ने 995 रन जड़े हैं. रन के मामले में ब्रेविस आगे हैं, लेकिन औसत के लिहाज से टिम डेविड थोड़ा बेहतर दिखते हैं. उनका औसत 46.88, जबकि ब्रेविस का औसत 43.26 है.

स्ट्राइक रेट किसका बेहतर है?

अगर बात स्ट्राइक रेट की बात करें तो दोनों खिलाड़ियों ने विस्फोटक बल्लेबाजी की है. टिम डेविड का स्ट्राइक रेट 182.79, जबकि ब्रेविस का 186.62 है, जो ये बताता है कि बेबी एबी यानी ब्रेविस थोड़े और आक्रामक रहे हैं.

बाउंड्री हिटर्स और पावर गेम में कौन आगे?

बाउंड्री प्रतिशत में टिम डेविड 27.3% के साथ ब्रेविस (26.2%) से थोड़ा आगे हैं. दोनों ने 55 चौके लगाए हैं, लेकिन छक्कों में ब्रेविस भारी पड़े हैं, उनके नाम 85 छक्के, जबकि डेविड ने 64 छक्के लगाए. हर छक्के के लिए ब्रेविस को औसतन 6.3 गेंदें लगीं, जबकि डेविड को 6.8 गेंदें.

कौन किस पर पड़ा भारी?

दोनों बल्लेबाजों के आंकड़े देखने पर पता चलता है कि रन और छक्कों के मामले में ब्रेविस आगे हैं, लेकिन स्थिरता और औसत में डेविड का प्रदर्शन शानदार रहा है. टी20 के इस तेज फॉर्मेट में दोनों खिलाड़ी अपनी टीमों के लिए मैच विनर साबित हो रहे हैं और आने वाले टूर्नामेंट्स में इनकी जंग और दिलचस्प होगी. अब देखना होगा कि बचे हुए इन 4 महीनों में यह दोनों अपने करियर को कैसे आगे बढ़ाते हैं.

ये भी पढ़ें: ‘मेरा बस एक ही सपना बचा है’, मोहम्मद शमी ने बताया आखिर कब लेंगे संन्यास

Duleep Trophy History: किसने ठोके सबसे ज्यादा रन, किसके नाम मोस्ट विकेट? यहां जानिए दलीप ट्रॉफी से जुड़ी 8 बड़ी बातें

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.