---Advertisement---

 
क्रिकेट

Most runs in IPL: आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 7 बल्लेबाजों की लिस्ट

Most runs in IPL: आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में भारतीय प्लेयर्स का जलवा है. जानिए उन 7 सूरमाओं के बारे में जिन्होंने इस लीग में बल्ले से कमाल किया है.

Most runs in IPL
Most runs in IPL

Most runs in IPL: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की तैयारी पूरी हो चुकी है. इस बार सभी टीमें नए कलेवर के साथ मैदान में उतरेंगी. इस बार कुछ दिग्गज नहीं दिखेंगे, जबकि कुछ नए खिलाड़ी जलवा दिखाने के लि तैयार हैं. साल 2008 में शुरू हुई इस लीग में अब तक कई खिलाड़ियों ने जलवा दिखाया है. हम आपके लिए उन 7 बल्लेबाजों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्होंने इस लीग में रनों की बारिश की है. आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा दिखा है.

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में नंबर एक पर विराट कोहली का नाम है, दूसरे नंबर पर शिखर धवन है. तीसरे नंबर पर डेविड वॉर्नर हैं. खास बात ये है कि एमएस धोनी इस लिस्ट का हिस्सा हैं, जो निचल क्रम में बैटिंग करते हैं.

---Advertisement---

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 7 बल्लेबाज  (Top 7 batsmen who scored the most runs in IPL)

1. विराट कोहली (virat Kohli)

---Advertisement---

इस स्टार बल्लेबाज ने आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. कोहली पहले सीजन से अब तक आरसीबी के लिए ही खेल रहे हैं. उन्होंने 252 मैचों में 8004 रन बनाए हैं, जिसमें 8 शतक और 55 फिफ्टी शामिल हैं.

2. शिखर धवन (Shikhar Dhawan)

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर बाएं हाथ के स्टार ओपनर शिखर धवन का नाम है, जिन्होंने 222 मैचों में 6769 रन बनाए हैं. उनके नाम 2 शतक और 51 फिफ्टी दर्ज हैं.

3. रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को 5 खिताब दिलाने वाले रोहित शर्मा अब तक 257 मैचों में 6628 रन बना चुके हैं. उनके नाम 2 शतक और 43 फिफ्टी दर्ज हैं. रोहित 2011 के बाद से ही मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं.

4. डेविड वॉर्नर (David Warner)

ऑस्ट्रेलिया से आने वाले इस स्टार बल्लेबाज ने आईपीएल में रनों की बारिश की है. वो 2009 से इस लीग में खेल रहे हैं. अब तक खेले गए 184 मैचों में वॉर्नर ने 6565 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 62 फिफ्टी दर्ज हैं.

5. सुरेश रैना (Suresh Raina)

मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना ने इस लीग में कमाल की बैटिंग की है. उनके नाम आईपीएल के 205 मैचों में 5528 रन दर्ज हैं. रैना ने 1 शतक और 39 फिफ्टी जमाई हैं. आखिरी बार वो 2021 के सीजन में दिखे थे.

6. एमएस धोनी (MS Dhoni)

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी का आईपीएल में भी जलवा रहा. उन्होंने अपनी कप्तानी में सीएसके को 5 खिताब दिलाए हैं. कुल 264 मैचों में 5243 रन बनाए हैं, उनके नाम 24 फिफ्टी दर्ज हैं.

7. एबी डिविलियर्स (AB de Villiers)

साउथ अफ्रीका के इस दिग्गज फिनिशर ने आईपीएल में 184 मैच खेले, जिसमें 5162 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से 3 शतक और 40 फिफ्टी निकली हैं. कोहली ने दिल्ली और आरसीबी के लिए लिए खेला है. विराट कोहली के साथ उनकी दोस्ती जगजाहिर है. दोनों ने आरसीबी के लिए कई मैच विनिंग पारियां खेली हैं.

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.