---Advertisement---

 
क्रिकेट

Kohli vs Pollard: कायरन पोलार्ड ने रचा इतिहास, तोड़ डाला विराट कोहली का ये खास रिकॉर्ड

Virat Kohli vs Kieron Pollard: वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर कायरन पोलार्ड ने टी20 क्रिकेट में बड़ा धमाका किया है. उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए फैंस को चौंका दिया है. आइए जानते हैं उन्होंने ऐसा क्या कमाल कर दिखाया, जिसकी चर्चा चारों तरफ है.

Kieron Pollard
Kieron Pollard

Virat Kohli vs Kieron Pollard: कायरन पोलार्ड और विराट कोहली…टी20 क्रिकेट में इन दोनों दिग्गजों के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं. दोनों ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन अभी लीग क्रिकेट में जलवा दिखाते नजर आए हैं. हाल में विराट आईपीएल 2025 में खेले और आरसीबी को चैंपियन बनाया था, वहीं अब अब कायरन पोलार्ड अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट 2025 में बल्ले से जलवा दिखा रहे हैं. 15 जून को उन्होंने किंग कोहली का एक खास रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

पोलार्ड अब टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. इस सफर में उन्होंने भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया. कोहली के 3543 रन थे, पोलार्ड अब 13569 रनों के साथ उनके आगे निकल चुके हैं.

---Advertisement---

दरअसल, मेजर लीग क्रिकेट 2025 में एमआई न्यूयॉर्क की ओर से खेलते हुए पोलार्ड ने टेक्सास सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में 16 गेंदों पर 32 रन की तेजतर्रार पारी खेली. इसी के साथ उन्होंने अपने टी-20 करियर के 13569 रन पूरे कर लिए, जबकि विराट कोहली के नाम 13543 रन दर्ज हैं. इस धमाकेदार पारी के साथ पोलार्ड ने दिखा दिया कि वह टी-20 क्रिकेट के सच्चे दिग्गज हैं.

---Advertisement---

टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

  1. क्रिस गेल – 14562 रन (463 मैच)
  2. एलेक्स हेल्स – 13704 रन (497 मैच)
  3. शोएब मलिक – 13571 रन (557 मैच)
  4. कायरन पोलार्ड – 13569 रन (696 मैच)
  5. विराट कोहली- 13543 रन (414 मैच)

पोलार्ड के अगले मैच में बड़ा मौका

कायरन पोलार्ड के पास अब पाकिस्तान के दिग्गज शोएब मलिक को पीछे छोड़ने का सुनहरा मौका है. अगर वह अगले मैच में सिर्फ 3 रन और बना लेते हैं, तो वह टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे. यह रिकॉर्ड पोलार्ड के करियर को और चमकदार बना देगा.

ये भी पढ़ें: MLC 2025: जिसे DC ने निकाला, उसने 11 छक्के ठोककर मचाई तबाही, इस लीग में गरजा बल्ला

‘हमने कई बार हार, निराशा और तकलीफें’, खिताब जीतने पर टेम्बा बावुमा ने क्या-क्या कहा?

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.