Most Six in ODI: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा पिछले 1 साल से लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे थे, जिसके कारण ही फैंस और टीम मैनेजमेंट की टेंशन बढ़ी हुई थी. अब इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में कप्तान रोहित दोबारा लय में वापसी करते हुए नजर आ रहे हैं. युवराज सिंह के बाद सिक्सर किंग का टैग पाने वाले रोहित शर्मा ने कटक वनडे में एक नया रिकॉर्ड बना दिया है.
रोहित शर्मा ने कटक वनडे मैच में छक्कों की झड़ी लगाकर वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. हिटमैन अब वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में नंबर 2 पर पहुंच गए हैं. रोहित ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों को अपना निशाना बनाया है.
The flick first and then the loft! 🤩
— BCCI (@BCCI) February 9, 2025
Captain Rohit Sharma gets going in Cuttack in style! 💥
Follow The Match ▶️ https://t.co/NReW1eEQtF#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank | @ImRo45 pic.twitter.com/uC6uYhRXZ4
हिटमैन ने कटक में बनाया बड़ा रिकॉर्ड
भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने वनडे फॉर्मट में अब तक 334 छक्के मारे हैं. जिसके साथ ही उन्होंने क्रिस गेल के 331 छक्कों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. अब इस लिस्ट में नंबर 1 पर पाकिस्तानी दिग्गज ऑलरांउडर शाहिद अफरीदी नजर आ रहे हैं. जिन्होंने वनडे फॉर्मट में 351 छक्के जड़े हैं. रोहित शर्मा अब अफरीदी को पीछे छोड़कर इस लिस्ट में नंबर 1 पर पहुंचना चाहेंगे.
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलना है, जहां पर रोहित अफरीदी को पीछे छोड़ सकते हैं. तीनों फॉर्मेट में मिलाकर सबसे ज्यादा छक्के रोहित शर्मा ने ही जड़े हैं. हिटमैन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 624 छक्के लगाए हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर क्रिस गेल हैं, जिन्होंने 553 छक्के जड़े थे. नंबर 3 पर शाहिद अफरीदी नजर आ रहे हैं, जिनके नाम कुल 476 छक्के हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG 2nd ODI: इस भारतीय गेंदबाज के सामने नतमस्तक हो जाते हैं जो रूट, अब तक 13 बार हो चुके हैं आउट
रिकॉर्ड्स तोड़ रहे हैं कप्तान रोहित शर्मा
कटक वनडे मैच में ही रोहित शर्मा ने 3 छक्के जड़कर राहुल द्रविड़ का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. रोहित के अब वनडे क्रिकेट में 10,894 रन बनाकर राहुल द्रविड़ के 10,889 रनों को पीछे छोड़ दिया है. इस लिस्ट में शामिल होते ही हिटमैन वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.
इस लिस्ट में रोहित शर्मा के आगे सौरव गांगुली हैं, जिन्होंने 11,363 रन बनाए हैं. नंबर 2 पर किंग विराट कोहली नजर आ रहे हैं, जिनके नाम 13,906 रन दर्ज हैं. क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में नंबर 1 पर मौजूद हैं. मास्टर ब्लास्टर के नाम इस फॉर्मेट में 18,426 रन हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG ODI: रोहित शर्मा ने ध्वस्त किया राहुल द्रविड़ का खास रिकॉर्ड, अब निशाने पर ये दिग्गज