---Advertisement---

 
क्रिकेट

Most T20 centuries for India: टीम इंडिया के टॉप 5 शतकवीर, जिन्होंने टी20 फॉर्मेट में मचाया तहलका

पिछले कुछ सालों में टी20 क्रिकेट ने काफी लोकप्रियता हासिल की है. इस फॉर्मेट को फेमस करने में आईपीएल का अहम रोल है. इस लीग को दुनिया भर में पसंद किया जाता है.

Most T20 centuries for India
Most T20 centuries for India

Most T20 centuries for India: टी20 क्रिकेट काफी पसंद किया जाता है. अब लगभग हर बड़ा देश अपना टी20 लीग शुरू कर चुका है. जब भी T20 इंटरनेशनल मैंचों में सबसे ज्यादा शतक लगाने की बात होती है तो भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा साफ दिखता है. इस लिस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव जैसे स्टार टॉप में हैं. इस आर्टिक लमें हम आपके लिए उन 5 इंडियन बल्लबाजों की लिस्ट लेकर आए हैं.

भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज

---Advertisement---
  1. रोहित शर्मा- टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के सबसे सफल बल्लेबाज हैं. रोहित ने अब तक 116 मैचों में 2664 रन बनाए हैं. उनके नाम 5 शतक हैं. रोहित 11 फिफ्टी भी जमा चुके हैं. इस खिलाड़ी का हाई स्कोर 145* है, जो बताता है कि रोहित इस फॉर्मेट में हमेशा खुलकर खेले. उन्हें सेल्फलेस कप्तान कहा जाता है.
  2. सूर्यकुमार यादव- टी20 फॉर्मेट के विस्फोटक बल्लेबाजों में गिने जाते हैं. उन्हें भारतीय क्रिकेट का मिस्टर 360 डिग्री कहा जाता है. सूर्या के पास अतरंगी शॉट की भरमार है. वो अब तक 78 टी20 मैचों में 5 शतक ठोक चुके हैं. फिलहाल टीम इंडिया के कप्तान हैं.
  3. संजू सैमसन- टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. संजू ने 2024 में टी20 इंटरनेशनल में 3 शतक ठोक इतिहास रचा है. अब तक 37 मैचों में उनके नाम 810 रन हैं, जिसमें 2 फिफ्टी और 3 सेंचुरी शामिल हैं. संजू ने 2014 में टी20 डेब्यू किया था, लेकिन वो टीम से अंदर बाहर होते रहे.
  4. तिलक वर्मा- टीम इंडिया के उभरते सितारे हैं. तिलक वर्मा को आईपीएल से पहचान मिली, जिसके बाद उन्होंने भारत के लिए डेब्यू किया. अब तक 20 मैचों में वो 2 शतक और 2 फिफ्टी जमा चुके हैं. तिलक के पास मिडिल ऑर्डर में आकर तेजी से रन बनाने की क्षमता है.
  5. केएल राहुल- टीम इंडिया के स्टार ओपनर हैं. स्टाइलिश राहुल ने आते ही टी20 में धमाल मचाया था. उन्होंने डेब्यू मैच में सेंचुरी ठोकी थी. तब से लेकर अब तक 72 मैच खेल चुके हैं, जिसमें 2265 रन बनाए, 2 शतक के साथ ही 5 फिफ्टी भी जमाई हैं.

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.