T20 में सबसे ज्यादा Final जीतने वाले 5 दिग्गज, पोलार्ड ने उठाए 17 खिताब, रोहित किस नंबर पर?
Most T20 Finals Won as a Player: इन दिनों टी20 क्रिकेट काफी फेमस है. साल 2007 में शुरु हुए इस फॉर्मेट में 5 ऐसे दिग्गज हुए, जिन्होंने लगातार बढ़िया किया और मैच विनर बने. सबसे ज्यादा टी20 फाइनल जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में बड़ा बदलाव हुआ है.

Most T20 Finals Won as a Player: T20 क्रिकेट की विरासत बहुत बड़ी है. इस फॉर्मेट में दुनिया भर के कई नाम चमके हैं. कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने लगातार बढ़िया किया और खूब नाम कमाया. जब फाइनल की बात आती है तो इसमें कमाल करने वाले खिलाड़ियों का कद बढ़ जाता है, क्योंकि खिताबी जंग में सबसे ज्यादा दबाव होता है और एक छोटी सी चूक मैच का रुख बदल देती है, यही वजह है कि फाइनल में जलवा दिखाने वालों को रियल मैच विनर कहा जाता है. हम आपके लिए टी20 के उन दिग्गजों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने बार-बार अपनी टीम को ट्रॉफी तक पहुंचाया और सबसे ज्यादा फाइनल जीते.
ड्वेन ब्रावो ने 26 में से 17 फाइनल जीते
टी20 के सबसे बड़े मैच विनर्स में नंबर एक पर नाम आता है ड्वेन ब्रावो का, जिन्होंने अपने करियर में 26 फाइनल मुकाबलों में हिस्सा लिया और उनमें से 17 में जीत हासिल की. ब्रावो अपनी तूफानी बैटिंग और डेथ ओवर की गेंदबाजी के लिए फेमस रहे. उनके लगातार प्रदर्शन ने ब्रावो को हर T20 लीग का अहम खिलाड़ी बना दिया. चाहे आईपीएल हो, CPL या फिर ग्लोबल T20 लीग्स, ब्रावो ने हर फाइनल में खुद को साबित किया है.
पोलार्ड भी नहीं किसी से कम
ड्वेन ब्रावो के साथ नंबर एक पर संयुक्त रूप से कीरोन पोलार्ड का नाम है, जिन्होंने टी20 के इतिहास में कुल 30 फाइनल खेले और 17 बार अपनी टीम को चैंपियन बनाया. दाएं हाथ के स्टार ऑलराउंडर पोलार्ड सिर्फ पावर हिटर नहीं, बल्कि एक स्मार्ट कप्तान भी रहे. अलग-अलग टीमों के लिए उन्होंने टी20 फॉर्मेट में कप्तानी की है.
Most T20 Finals Won as a Player
(Number of finals played)
17 – Dwayne Bravo (26)
17 – 𝗞𝗶𝗲𝗿𝗼𝗻 𝗣𝗼𝗹𝗹𝗮𝗿𝗱 (30)*
16 – Shoaib Malik (22)
11 – Sunil Narine (18)
11 – Rohit Sharma (12)
10 – Andre Russell (16) pic.twitter.com/FWClkhLMj4---Advertisement---— 𝑺𝒉𝒆𝒃𝒂𝒔 (@Shebas_10dulkar) July 14, 2025
शोएब मलिक ने जीते 16 फाइनल
तीसरे स्थान पर पाकिस्तान के शोएब मलिक हैं, जिनके खाते में 22 में से 16 फाइनल जीत हैं. पाकिस्तान के इस दिग्गज ऑलराउंडर ने दुनिया भर में टी20 क्रिकेट खेला और अलग-अलग टीमों के लिए खिताब दिलाने में अहम रोल अदा किया. ये दिग्गज टी20 करियर में कुल 557 मैच खेल चुका है, जिनमें 13571 रन बनाए हैं.
रोहित ने 12 फाइनल खेले और 11 जीते
रोहित शर्मा भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं. वो भारतीय क्रिकेट के सबसे भरोसेमंद कप्तानों में शुमार हैं. इस दिग्गज ने इंटरनेशन और लीग्स को मिलाकर अब तक 12 फाइनल खेले और 11 जीते. यही कारण है कि रोहित को T20 इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में गिना जाता है. रोहित ने अपने करियर में 463 मैच खेले, जिनमें 12248 रन बनाए.
सनील नरेन और आंद्रे रसेल भी शामिल
सुनील नारायण और आंद्रे रसेल जैसे वेस्टइंडियन खिलाड़ी भी इस लिस्ट में शामिल हैं. ये दोनों ही खिलाड़ी विपक्षी टीमों के लिए बुरे सपने जैसे रहे हैं. नारायण की मिस्ट्री स्पिन और रसेल की विस्फोटक बल्लेबाजी ने उन्हें फाइनल मैचों में एक्स-फैक्टर खिलाड़ी बना दिया है. नरेन ने जहां 18 में से 11 फाइनल जीते हैं वहीं रसेल ने 16 में से 10 फाइनल अपने नाम किए.
क्यों खास हैं ये महारथी?
टी20 के इन महारथियों की सबसे बड़ी खासियत यह है कि वो बड़े मैचों में नर्वस नहीं होते, बल्कि खेल को कंट्रोल करते हैं. उनके रिकॉर्ड इस बात का सबूत हैं कि T20 फाइनल जैसे हाई वोल्टेज मुकाबलों में जीत सिर्फ स्किल से नहीं कद, अनुभव और मानसिक मजबूती से आती है.
एक खिलाड़ी के तौर पर सबसे ज्यादा टी20 फाइनल जीतने वाले दिग्गज
- 17 – ड्वेन ब्रावो (26)
- 17 कायरन पोलार्ड (30)*
- 16- शोएब मलिक (22)
- 11 – सुनील नरेन (18)
- 11 – रोहित शर्मा (12)
- 10 – आंद्रे रसेल (16)
ये भी पढ़ें: ENG vs IND 3rd Test: ICC ने मोहम्मद सिराज को दी बड़ी ‘सजा’, ये गलती पड़ गई भारी