Most Test wickets in Old Trafford: मैनचेस्टर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 3 भारतीय, आंकड़े देख उड़ जाएंगे आपके होश
Most Test wickets in Old Trafford: जिस मैदान पर भारत-इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट होने जा रहा है वहां भारतीय गेंदबाज कुछ खास नहीं कर पाए हैं, जिन तीनों बॉलर्स ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं, उनके आंकड़े भी हैरान कर रहे हैं. आए जानते हैं डिटेल में...

Most Test wickets in Old Trafford: इन दिनों इंग्लैंड बनाम भारत के बीच टेस्ट सीरीज की धूम है. पहले 3 में से 2 हाकर गिल सेना सीरीज में पिछड़ चुकी है. चौथा टेस्ट मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में होगा, जो भारत के लिए करो या मरो वाला मैच होगा. ये वही मैदान है, जहां टीम इंडिया को आज तक एक भी जीत नसीब नहीं हुई. पिछले 89 सालों से यहां टीम इंडिया को जीत का इंतजार है. यहां जीत के लिए विकेट लेना जरूरी होगा. टीम इंडिया के पास जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप जैसे स्टार बॉलर हैं.
20 जून से शुरू हुई इस टेस्ट सीरीज में दाएं हाथ के मोहम्मद सिराज सबसे ज्यादा 13 विकेट ले चुके हैं. इसलिए उनसे उम्मीद होगी कि वो ओल्ड ट्रैफर्ड में जलवा दिखाएं. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस मैदान पर भारतीय गेंदबाजों का रिकॉर्ड बेहद खराब है. कोई भी इंडियन बॉलर यहां 10 विकेट भी नहीं निकाल पाया है. आइए जानते हैं ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 3 गेंदबाजों के बारे में.
End of a thrilling Test match at Lord’s.#TeamIndia fought hard but it’s England who win the 3rd Test by 22 runs.
— BCCI (@BCCI) July 14, 2025
Scorecard ▶️ https://t.co/X4xIDiSUqO#ENGvIND pic.twitter.com/KkLlUXPja7
ओल्ड ट्रैफर्ड में चटकाए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 3 भारतीय
1. वीनू मांकड– इस दिग्गज ने 1946 से 1952 के बीच इस मैदान पर सिर्फ 2 टेस्ट खेले, जिनकी तीन पारियों में 9 विकेट निकाले थे. वो इस मैदान पर भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
DeathAnniversary of Vinoo Mankad.
— North Stand Gang – Wankhede (@NorthStandGang) August 21, 2019
✔️ 1st Indian to score 1000 runs & take 100 wk in Tests
🙏 On the bowling & batting honours boards at Lord's
💪🤘Ran out Bill Brown of Aus because he was backing up too far at the non-striker's end
👏 Statue at his birthplace, Jamnagar since 2004 pic.twitter.com/EuGPJt5WVY
2. लाला अमरनाथ– इस स्टार खिलाड़ी ने यहां 1946 में एक टेस्ट खेला खा, जिसकी दोनों पारियों में कुल 8 शिकार किए थे. उन्होंने 81 ओवर फेंके थे और 179 रन खर्च करके 8 बल्लेबाजों को अपने जाल में फंसाया था.
3. सैयद आबिद अली– इस बॉलर ने भारत के लिए यहां 1971 से 1974 के बीच सिर्फ 3 टेस्ट खेले और 8 शिकार किए. उन्होंने 100.1 ओवर डाले और 269 रन कर्च किए थे.
कौन हैं एलेक्स बेडसर, जिन्होंने ओल्ड ट्रैफर्ड में चटकाए सबसे ज्यादा विकेट
इंग्लैंड के दिग्गज बॉलर रहे एलेक्स बेडसर ने इस मैदान पर सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट निकाले हैं. उन्होंने सिर्फ 7 मैचों की 14 पारियों में यहां 51 बल्लेबाजों को आउट किया था. उनके अलावा कोई दूसरी बॉलर यहां 50 प्लस विकेट के आंकड़े को नहीं छू पाया है. इस दिग्गज की इकॉनमी सिर्फ 2.26 की थी. मतलब एलेक्स बेडसर का यहां सिक्का चलता है. उनके सामने बल्लेबाज रनों के लिए तरस जाते थे.
1936 से जीत का इंतजार
ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में टीम इंडिया ने ज्यादा टेस्ट नहीं खेले. यहां उसने अब तक 9 मैच खेले, जिनमें रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है. भारतीय टीम को यहां 4 हार मिली हैं, जबकि 5 मैच ड्रॉ रहे. मतलब वो 1936 से यहां कभी भी जीत नहीं सकी. गेंदबाजों का विकेट नहीं निकाल पाना हार की बड़ी वजहों में शामिल होता है. शायद यही वजह है कि इस मैदान पर सबसे ज्यादा व निकालने वाले गेंदबाजों में भारतीय टीम के तीनों स्टार सबसे आखिर में हैं. अब देखना होगा कि गिल सेना 1936 से चला आ रहा जीत का इंतजार खत्म कर पाती है या नहीं.
ये भी पढ़ें: डेब्यू मैच में लिया था 10 विकेट, अब 17 साल की उम्र में हैट्रिक लेकर क्रिकेट जगत में मचाई खलबली, रच डाला इतिहास